




The Khabar Xpress 10 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ के आम आवाम की आवाज बनकर मुद्दों को उठाने के लिये नवगठित श्रीडूंगरगढ़ विकास समिति की बैठक कल रविवार 11 अगस्त को शाम 5 बजे राष्ट्र भाषा हिंदी प्रचार समिति नेशनल हाईवे पर होगी। समिति के मीडिया प्रभारी अशोक पारीक ने बताया कि गत मंगलवार श्रीडूंगरगढ़ विकास समिति की पहली बैठक तेरापंथ भवन धोळीया नोहरा में सम्पन्न हुई थी। जिसमे सर्वसम्मति से राजेश शर्मा को मंत्री मनोनीत किया गया था। पारीक ने बताया कि समिति श्रीडूंगरगढ़ के विकास के लिए आवाज़ बनेगी और आमजन को एक मंच प्रदान करेगी। समिति सरकारी विभागों की विभागीय अकर्मण्यता के खिलाफ आवाज उठाएगी एवं साथ साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में निजी सहभागिता से विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
मीडिया प्रभारी अशोक पारीक ने बताया कि समिति की इस बैठक में कस्बे के जागरूक युवा और गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। पारीक ने क्षेत्र जागरूक आमजन को भी इससे जुड़ने का आह्वान किया।

