



The Khabar Xpress 31 जुलाई 2024। मंगलवार देर शाम कस्बे के वार्ड 5-6 के निवासियों के साथ श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के एसआई कमल चांवरिया और सफाइकार्मिको के बदतमीजीपूर्ण व्यवहार एवं हाथापाई पर उतरने के खिलाफ आज नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा आज बड़ी संख्या में मोहल्ले की औरतों और पुरुषों के साथ श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड कार्यालय पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल को ज्ञापन सौंप कर एसआई कमल चांवरिया को पद से हटाने और वार्ड में सफाई की मांग की।

इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि संदीप मारू, मनोज पारख, बनवारी नाई, सौरभ दुगड़, सुरेश तावणियाँ, पंकज मालू, प्रकाश दुसाद सहित अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।


