




The Khabar Xpress 01 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ के पुन्दलसर के सैंकड़ों ग्रामवासियों ने कल रविवार को देर शाम बीकानेर पहुंच कर विधायक ताराचन्द सारस्वत से उनके निवास पर मुलाकात की। ग्रामवासियों ने विधायक सारस्वत को बताया कि उनके गांव के फीडर से गोपालसर को जोड़ा जा रहा है जो कि तर्कसंगत नही है। इसके जुड़ने से गांव में बिजली के वोल्टेज की समस्या खड़ी हो जाएगी। ग्रामीण युवा उम्मेदसिंह ने बताया कि गोपालसर पहले सूडसर-लखासर से जुड़ा हुआ था लेकिन पिछली सरकार की राजनैतिक हठधर्मिता के कारण उसको पुन्दलसर से जोड़ा जाना तय हुआ जिसका विरोध ग्रामवासियों ने किया। गांव के ही सोहनसिंह ने बताया कि जब पिछली सरकार के वक़्त गोपालसर को पुन्दलसर से जोड़ा जा रहा था तब ग्रामवासियों ने विरोध प्रदर्शन करके उसे रुकवा दिया था लेकिन अब विभाग द्वारा वापिस इस लाइन को जोड़ने का कार्य आरम्भ किया जा रहा है।

विधायक ताराचन्द सारस्वत ने ग्रामवासियों की पूरी बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नही होने दिया जाएगा। विधायक ने तुरंत ही विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता करके पुन्दलसर ग्रामवासियों की समस्या के त्वरित निस्तारण के आदेश दिये। इस दौरान पुन्दलसर से सोहन सिंह, मेघ सिंह, सुमेर सिंह, उमेद सिंह, रामकुमार सिंह, पप्पू सिंह, जयपाल सिंह, नरपत सिंह, लक्षमण सिंह, शिवराज सिंह, भंवर सिंह, नंदू सिंह, उगम सिंह, रामरतन गोदारा, गोमन्द राम गोदारा, बाबू लाल गोदारा, शंकर सिंह, अमर सिंह, आशु सिंह, ओम सिंह, भरत सिंह, बन्ने सिंह, लाल सिंह, माल सिंह, बीजू सिंह, रामकुवर सिंह, रामचंद्र सिंह, भगवान सिंह, लिछमन सिंह, भगवाना राम, गौरीशंकर सिद्ध, सरवन नाथ, राजेंद्र सिंह, पूर्ण सिंह, बलबीर सिंह सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।


