




The Khabar Xpress 25 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ के नजदीकी गांव सत्तासर में एक 38 वर्षीय युवक ने रविवार देर शाम फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के चाचा रतनसिंह ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाई कि सत्तासर के सुगनसिंह राजपूत के 38 वर्षीय पुत्र श्रवणसिंह ने खेत मे बनी ढाणी में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। एक दुर्घटना में अपना पैर भी खो चुका था और लंबे समय से उसकी पत्नी उसके साथ नही रहती थी।

