



The Khabar Xpress 09 जून 2024। कॉमर्स विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद सबसे कॉमन धारणा है कि हम सीए कर सकते है परंतु इससे अलावा भी आपके पास ढेरों विकल्प है। जैसे की आप बी.कॉम करें और बैंकिंग और एसएससी की राह चुनें। जो कि सरकारी क्षेत्र में युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। इसके अलावा आप लॉ का दो वर्षीय कोर्स करने के उपरांत किसी भी वित्तीय संगठन में लीगल ऑफिसर की जॉब पा सकते है। आप बीएड करके अध्यापन क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। आप लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा करके लाइब्रेरियन बन सकते है। आजकल भारत में कई शिक्षण संस्थाएं इंपोर्ट एक्सपोर्ट में डिप्लोमा करवाती है, जो कि एक अच्छा अवसर प्रदान करता है। आप एमबीए ( मार्केटिंग, फाइनेंस अथवा मैटेरियल) करने के उपरांत निजी क्षेत्र में शानदार भविष्य बना सकते हो। आजकल बी.कॉम के बाद भी एमसीए (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन) अथवा एमसीएम (मास्टर इन कंप्यूटर मैनेजमेंट) हो सकता है जो आपको आईटी सेक्टर में जॉब दिलवा सकता है। कॉमर्स के विद्यार्थी भी सिविल सेवाओं की परीक्षा दे सकते है चाहे वह यूपीएससी हो अथवा आरपीएससी। 12 वीं कॉमर्स के विद्यार्थी बीबीए (बेचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) कर सकते है और निजी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। इन दिनों सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) का कोर्स भी विद्यार्थियों की पसंद बन रहा है जो आपको कंपनी में अच्छे पद पर अच्छा वेतन दिलवाने में सहायक है। इंश्योरेंस कंपनियों में डेवलपमेंट ऑफिसर का पद भी कॉमर्स ग्रेजुएट के लिए उपयुक्त हो सकता है। इंडियन मिलिट्री अकादमी भी वाणिज्य से स्नातक विद्यार्थी ज्वॉइन कर सकते है बशर्ते की वो निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करें। 12 वीं कॉमर्स से उत्तीर्ण करने के बाद आप बी. आर्क (बेचलर ऑफ आर्किटेक्चर) का पाठ्यक्रम कर सकते हो जो की आपको निश्चित कैरियर का आश्वासन देता है। इसके अलावा बीसीए (बैचलर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन) भी आईटी इंडस्ट्री में जाने का अच्छा रास्ता है। निजी क्षेत्र के अलावा रेलवे सहित कई सरकारी क्षेत्र के उपक्रम भी बीसीए वालों को प्राथमिकता देते है। 12वीं के तुरंत बाद आप डी. एड (डिप्लोमा ऑफ एजुकेशन) कर सकते है जो आपको कक्षा 1 से 8 तक का शिक्षक बनने का अवसर देता है। इसके अतिरिक्त भारत में बहुत से बिजनेस स्कूल है जो कि वित्तीय तथा औद्योगिक संगठनों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स चला रहे है जो कि आपके कॅरियर में सहायक हो सकते है। जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस एनालिसिस, क्वालिटी मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस, रिटेल मैनेजमेंट, ई कॉमर्स, रिस्क मैनेजमेंट आदि।
लेखक
राज सर ( ओमप्रकाश राजपुरोहित)
अंग्रेजी शिक्षाविद तथा कॅरियर काउंसलर

