



The Khabar Xpress 31 मार्च 2024। श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय रूपा देवी मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवारत रहे दिवंगत गुरु स्व. मनोज शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके मित्रो ने सेवाधाम में सेवाकार्य से दी श्रद्धांजलि। गत वर्ष दिवंगत गुरु मनोज शास्त्री का अकस्मात हृदयाघात से अल्पायु में ही निधन हो गया था। स्व. शास्त्री सामाजिक क्षेत्र ही नही अपितु क्षेत्र की सेवाभावी संस्था आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ के भी सक्रिय सेवादार रहे थे। क्षेत्र की हर सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में वे बढ़चढ़ कर भाग लेते थे। संस्कृत के प्रकांड विद्वान होने के साथ ही संगीत प्रेमी भी थे और कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम उनके मधुर आवाज के बिना अधूरा सा था। आज उनके दोस्तो ने अपने अभिन्न मित्र स्व. मनोज शास्त्री को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके अभिन्न सखा रमेश सारस्वत ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा मे डॉ. कन्हैयालाल सारस्वत, रमेश शर्मा, शिवप्रसाद तावणियाँ, राजू शर्मा, हेमंत शर्मा, मनोज कायल, महावीर प्रसाद सारस्वत, सांवरमल सारस्वत, राजेश सारस्वा, अनिल शर्मा, मुरली ओझा, घनश्याम सारस्वत, जयचंद कायल, हरिओम शर्मा, दिनेश तावणियाँ, सुनील तावणियाँ, राजेश शर्मा मौजूद रहे।

रमेश तावणियाँ ने बताया कि उनकी स्मृति में श्रीडूंगरगढ़ सेवाधाम में अध्ययनरत छात्रों को भोजन करवाया गया।
आपणो गांव सेवा समिति ने दी श्रद्धांजलि
आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति SDGH ® के सेवादार स्व. मनोज कुमार शास्त्री की प्रथम पुण्यतिथि पर आज अध्यक्ष मनोज डागा ने निवास पर सेवा समिति सदस्यों द्वारा अपने साथी सेवादार मनोज को पुष्पांजलि व पांच मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी। शास्त्री सेवा समिति के सक्रीय सेवादार थे, वे मिलनसार व्यक्ति थे। पालसिया वितरण में इनका बहुत अच्छा योगदान रहा। इस दौरान अध्यक्ष मनोज डागा, शूरवीर मोदी, श्रवण सोनी, राजकुमार प्रजापत, जयप्रकाश जवरिया, भीखाराम सुथार, रामवतार पारीक, मुकेश सोनी, श्री सुथार, दुर्गेस मारू, जय बाहेती सहित सेवादार उपस्थित रहे।


