द खबर एक्सप्रेस 02 दिसम्बर 2023। विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के रूझान व परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceorajasthan.nic.in/ पर भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की राउंडवाइज सूचना उपलब्ध रहेगी। आमजन इन सुविधाओं का उपयोग कर रुझान और परिणाम के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
विधानसभा चुनाव 2023: वोटर हेल्पलाइन एप (वीएचए) और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी रूझान और परिणाम की जानकारी
Published on: December 2, 2023


