



द खबर एक्सप्रेस 19 सितंबर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव इसी वर्ष होने है और अब चुनावों में बहुत ही कम समय बचा है। दोनों ही राजनीतिक दल अब कोई भी कसर नही छोड़ना चाहते हैं। पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मधुसूदन मिस्त्री आज मंगलवार को आयेंगे बीकानेर। मिस्त्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के मुख्य पर्यवेक्षक है। आज बीकानेर के सर्किट हाउस में बीकानेर संभाग के नेताओ और विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रहलादसिंह मार्शल ने बताया कि पर्यवेक्षक मिस्त्री बीकानेर में सांय 4:15 बजे जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के सम्भावित उम्मीदवारों, कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के पश्चात बैठक को संबोधित भी करेंगे। बीकानेर में एक दिन के प्रवास के बाद कल 20 सितंबर को बीकानेर से नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

