



द खबर एक्सप्रेस 09 सितंबर 2023। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा कल श्रीडूंगरगढ़ आ रही है। श्रीडूंगरगढ़ भाजपा इस परिवर्तन यात्रा की सभा को भव्य और विशाल बनाने में कोई कसर नही छोड़ रही है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा के स्वागत के लिये अपने बैनर क्षेत्र में परिवर्तन यात्रा के मार्ग पर जगह जगह लगाए थे जिसको कुछ असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिए और बैनर लगाने के सामान भी साथ ले गए। भारतीय जनता पार्टी के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी सुखबीर भार्गव ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में परिवाद दिया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत द्वारा लगाये गये गुंसाईसर बड़ा से श्रीडूंगरगढ़ के बीच के बैनरों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फाइ दिया गया एवं बेनरों में प्रयुक्त सामग्री को भी साथ ले गये ।


