



The Khabar Xpress 01 फरवरी 2025। ओला, स्विगी में काम कर रहे युवाओं के लिए आईकार्ड बनेंगे और e-shram पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा। जन आरोग्य योजना का लाभ भी गिग वर्कर्स को मिलेगा। इसके अलावा, मेडिकल की पढ़ाई के लिए 10 हजार सीटें कॉलेजों और अस्पतालों में बढ़ाई जाएंगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 भाषण में युवाओं की जॉब-स्किलिंग से जुड़ी ये 8 घोषणाएं कीं-
IIT और IISc में 10 हजार फेलोशिप मिलेंगी।
मेडिकल एजुकेशन में अगले साल 10 हजार सीटें बढ़ेंगी। 5 साल में 75,000 सीट बढ़ेंगी।
50 हजार अटल टिंकरिंग लैब बनेंगी जिनमें स्किलिंग कोर्सेज कर सकेंगे।
भारतीय भाषा पुस्तक स्कीम की मदद से स्कूल और हायर एजुकेशन के लिए डिजिटल किताबें मिलेंगी।
नेशनल सेंटर फॉर स्किलिंग के तहत 5 नए सेंटर बनेंगे।
23 IITs में 65,000 सीटें बढ़ेंगी, IIT पटना का हॉस्टल और इन्फ्रास्ट्रक्चर एक्सपेंड होगा।
5 हजार करोड़ के बजट से 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन AI फॉर एजुकेशन बनेंगे।
बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर फूड टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट खोला जाएगा।
https://whatsapp.com/channel/0029Va4q0VdJJhzZf8KqR33J

