



The Khabar Xpress 23 सितम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ हाई स्कूल के कझटर ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर खेल के क्षेत्र में विद्यालय का परचम फहराया है। वर्तमान में जहां हर क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थाओं का एकाधिकार हो गया है वहां सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे छात्र द्वारा राज्य स्तरीय गोल्ड मेडल जीतने अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है।
वीडियो देखने के लिये लिंक को फॉलो करें
https://www.facebook.com/share/r/rn4XY1rLsgbRH5CY/?mibextid=oFDknk
श्रीडूंगरगढ़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मनीष सैनी ने बताया कि मेहनत से किये गए कार्य मे परिणाम आने में समय जरूर लगता है लेकिन आशानुरूप परिणाम जरूर आता है। विद्यालय के छात्र पहलवान हेमंत पुत्र मनोज शर्मा ने राज्य स्तरीय स्कूली ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता में अपने कैरियर के पहले स्वर्ण पदक जीत कर ना केवल अपना बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र, अपने समाज, परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है। सैनी ने कहा कि हेमंत विद्यालय को गौरवान्वित करते हुए भविष्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए भी रोल मॉडल का प्रतीक बना है। सम्पूर्ण शाला परिवार हेमंत को उसकी सफलता के लिये शुभकामनाएं देता है।


