




The Khabar Xpress 13 अगस्त 2024। बेटियां क्या बेटों से कम है। ये चरितार्थ कर रही है श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सुमेरमल सिंघी की बेटी अंजना सिंघी। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बेटी पुलिस विभाग से जुड़े उस क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवा दे रही है जिस क्षेत्र में सामान्यतया लड़कियों के मन में भय की स्थिति रहती है। कस्बे की इस निर्भीक बेटी को उन्हें अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए विभाग द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाएगा। अंजना सिंघी (जैन) पुत्री सुमेरमल सिंघी (कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, जैविक) को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए फलस्वरूप सम्मानित किए जाने की घोषणा मुख्यालय द्वारा की गई है। गौरतलब है कि अंजना सिंघी वर्तमान में क्षेत्रीय विधि विज्ञान कार्यशाला, बीकानेर में पोस्टेड हैं और बीकानेर जिलेभर में होने वाले अपराधों के मौके पर एफएसएल जांच टीम में मुख्य रूप से उपस्थित रहती है।
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सभी समाज के लोगों द्वारा अंजना की विशिष्ट उपलब्धियों के लिए उनके माता- पिता को बधाई दी जा रही है।

