




The Khabar Xpress 30 जुलाई 2024। मीठा खाना बहुत लोगों को पसंद होता है। कुछ लोग ज्यादा मात्रा में मीठे का सेवन करते हैं तो कुछ कम लेकिन हर कोई मीठा खाता है फिर चाहे वो चाय-कॉफी में हो या कोल्ड ड्रिंक में। मीठा खाने से सेहत को काफी नुकसान पहुंच सकता है। इससे आपको डायबिटीज जैसी बीमारी हो सकती है इसलिए आपने देखा होगा कि अक्सर डॉक्टर मीठा न खाने की सलाह देते हैं। लेकिन एकदम से मीठा छोड़ना थोड़ा मुश्किल है। तो ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर मीठा छोड़ने के लिए क्या किया जाए। कहा जाता है कि अगर आप 21 दिन तक किसी चीज को कर लेते हैं तो फिर वो आपकी आदत बन जाती है। ऐसे में अगर आप 21 दिन तक मीठा नहीं खाएंगे तो ये आपकी आदत में आ जाएगा और इससे शरीर को कई सारे फायदे भी मिलेंगे, तो आइए जानते हैं कि अगर आप 21 दिन तक मीठा नहीं खाएंगे तो इससे क्या होगा।
वेट लॉस
अगर आप 21 दिन तक मीठा नहीं खाते हैं तो इससे आपका मोटापा कम होता है और आप वेट लूज कर पाते हैं। मीठी चीजों में काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी मौजूद होती है जिससे आपका मोटापा बढ़ जाता है।
ग्लोइंग स्किन
मीठा न खाने से आपकी स्किन भी हेल्दी और ग्लोइंग बन जाती है। जब आप मीठा खाते हैं तो इससे आपके शरीर में मौजूद शुगर कोलेजन प्रोटीन के साथ चिपक जाता है और धीरे -धीरे कोलेजन खत्म होने लगता है। कोलेजन खत्म हो जाने की वजह से आपके चेहरे का निखार चले जाता है और चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं।
दांत होंगे मजबूत
अगर आप 21 दिन तक मीठा नहीं खाएंगे तो इससे आपके दांत भी मजबूत हो जाएंगे। जब आप मीठा खाते हैं तो इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया शुगर के साथ मिलकर एसिड बना देता है जो आपके दांतों को सड़ा देता है। ये एसिड दांतों के इनेमल में छेद या कैविटी बना देता है।
हार्ट अटैक
मीठा न खाने से आपको हार्ट डिजीज होने का खतरा भी कम हो जाता है। मीठा खाने से ट्राइग्लिसराइड का लेवल बढ़ जाता है जिससे खून जमने लगता है जिसकी वजह से आपको हार्ट अटैक आ सकता है।
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

