



द खबर एक्सप्रेस 16 मार्च 2024। राजस्थान सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से ठीक पहले नई घोषणाएं की है। श्रीडूंगरगढ़ को तोहफा देते हुए राज्यमंत्री के रूप में पूर्व देहात जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष बनाये गए है। सुथार समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। शिवप्रसाद तावणियाँ, पं गोपाल शास्त्री व्यास, नवरतन राजपुरोहित सहित सुथार समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है। समर्थक एकदूसरे को बधाई दे रहे है। रामगोपाल सुथार ने पार्टी और समर्थकों को धन्यवाद दिया और पार्टी हित मे कार्य करने को ही प्राथमिकता बताया।
साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व सहित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

किसान आयोग – सीआर चौधरी
जीवजंतु कल्याण बोर्ड – जसवंत बिश्नोई
सैनिक कल्याण -प्रेमसिंह बाजोर
एससी आयोग – राजेन्द्र नायक
देवनारायण बोर्ड – ओमप्रकाश भड़ाना
माटी कला बोर्ड – प्रहलाद टांक

