



द खबर एक्सप्रेस 09 मार्च 2024। पिछले कई वर्षों से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र पेयजल और बिजली आपूर्ति समस्याओं से जूझ रहा है। पिछली सरकार के वक़्त किसानों ने कई बार उपखण्ड कार्यालय और विद्युत विभाग के आगे धरने प्रदर्शन किये थे। क्षेत्रवासी सड़को पर उतर आए थे। विधानसभा चुनाव में भी क्षेत्र में बिजली और पानी के मुद्दे ही सबसे ज्यादा चर्चित रहे थे। विधानसभा प्रतिनिधि के रूप में विधायक ताराचन्द सारस्वत ने आमजन को विश्वास दिलाया था कि बिजली और पानी की समस्या को वरियता लेकर सुलझाई जाएगी। विधायक सारस्वत ने आमजन से किये वादों पर संज्ञान लेते हुए पीएचडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से व्यक्तिगत मिलकर क्षेत्र की पेयजल समस्याओं से अवगत करवाया। विधायक सारस्वत ने बताया कि क्षेत्र के गाँवो पूनरासर, गुंसाइसर बड़ा, मोमासर, आडसर, रीड़ी, सत्तासर, सोनियासार शिवदान सिंह, सोनियासर मिठिया, झंझेऊ, जोधासर के लिए नए ट्यूबवेल और रीड़ी, धीरदेसर पुरोहितान में नए मोटर पम्प सेट जल्द ही लगवाये जाएंगे। जिससे क्षेत्र के इन गांवों में ट्यूबवेल बनने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी ।
बिजली और ट्रिपिंग की समस्या होगी दूर, गर्मियों में किसानों को मिलेगी राहत..
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि गर्मियों में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होता है जब फसलों को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तब बिजली ट्रिपिंग होती है और विद्युत विभाग के ट्रांसफर भी जल जाते है। इस विकट परिस्थितियों को देखते विधायक ताराचन्द सारस्वत ने उच्च अधिकारियों से वार्ता की और इस समस्या का निराकरण करते हुए आज 46 से अधिक ट्रांसफार्मर के साथ विगत दिनों में 150 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर्स की आपूर्ति क्षेत्र में करवाई गई। विधायक सारस्वत ने बताया कि आगामी दिनों में क्षेत्र के सभी लंबित ट्रांसफार्मर की समस्या से श्रीडूंगरगढ़ को पूर्णत: निजात मिल सकेगा ।

विधायक सारस्वत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता से किया हुआ हर वादा पूरा किया जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूं। क्षेत्र की बिजली और पानी की समस्याओं के साथ क्षेत्रवासियों की हर समस्याओं की सुनवाई करके उसका निराकरण किया जाएगा।
ग्राम पंचायत सत्तासर में विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा एक ट्यूबवेल की स्वीकृति दिलाने पर गांव के युवा भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह सत्तासर, पंडित दिनेश सिन्डोलिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने विधायक सारस्वत का आभार व्यक्त किया।

