



द खबर एक्सप्रेस 03 जनवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास के कन्हैयालाल गोदारा की बेटी मीरा गोदारा ने अपने समाज का ही नही वरन कस्बे का भी नाम रोशन किया। मीरा ने प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होकर कस्बे के मान बढ़ाया। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के बाद मीरा का चयन तीन बैंकों में हुआ। मीरा का चयन आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर और आरआरबी बैंक राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में P.O. व क्लर्क के पद पर हुआ है।
