एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

प्रदेश भर में युवा मित्र मनायेंगे काली दीपावली, रोजगार बहाली की नहीं मानी जा रही मांगे

Published on: October 29, 2024

The Khabar Xpress 29 अक्टूबर 2024। । पूर्ववर्ती सरकार की राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को बंद करने को लेकर प्रदेश के युवा मित्रो में रोष है वे लगातार पुनः अपने रोजगार बहाली को लेकर सरकार से मांग कर रहे है अब उनकी मांग मंजूर न होने के कारण प्रदेश भर के पाँच हजार युवा मित्रों में असंतोष का वातावरण निर्मित हो गया है इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है कि दीपावली पर्व को काली दीपावली के रूप में मनाया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ के युवा मित्र गोपाल मेघवाल उपनी ने बताया कि युवा मित्र संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा ने आरोप लगाया कि युवा मित्रों को हटाने के आदेश के बाद सरकार ने ना तो युवा मित्रों से संवाद किया है, ना ही उनकी मांगों को मंजूर किया है। सरकार कोई पहल नहीं कर रही है। इसलिए दीपावली का त्योहार प्रदेश के युवा मित्रों के लिए काला त्यौहार साबित हो रहा है। युवा मित्र अध्यक्ष बलबीर सिंह सेरूणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक काले आदेश से प्रदेश के 5 हजार युवाओं के घरों में अंधेरा करने का काम किया वो भी उस समय जब आने वाले नव वर्ष को पूरी दुनिया खुशियों के साथ दिवाली मना रही थी। उस काले आदेश ने उन खुशियों के पलों में रुलाने का काम किया और रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार कर दिया।

युवा मित्रों ने विनम्रतापूर्वक लगातार शहीद स्मारक पर बैठकर 72 दिनों तक भूखे प्यासे बैठकर संघर्ष किया लेकिन सरकार ने नहीं सुनी। उसके साथ-साथ सरकार में मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीना के आवास पर भी 11 दिन धरना दिया और 9 दिन अनशन किया। लंबे संघर्ष के बाद सरकार ने लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के बाद पुनः बहाल करने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन अभी तक सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। नरेश देराजसर ने बताया कि उम्मीद थी कि सरकार दीपावली से पूर्व सभी के घरों में दीपक जलाने का काम करेगी और सभी को रोजगार लौटने का काम करेगी परंतु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जबकि हमारे 2 युवा मित्र साथी भाईयों की नौकरी जाने के कारण मानसिक दवाब में मौत भी हो चुकी है। उसके बावजूद सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई निर्णय युवा मित्रों के हक में नहीं लिया गया है। इस कारण सभी प्रदेश के युवा मित्रों ने निर्णय लिया है कि दीपावली के इस पर्व को काली दीपावली के रूप में मनाया जाएगा। हरिराम गोदारा उपनी, सुमन सिद्ध, आरती शर्मा, दयानंद बाना ने कहा कि जब तक सरकार हमें हमारा रोजगार वापस नहीं लौटा देती है आने वाले समय में भी इस पर्व को काली दीपावली के रूप में ही मनाया जाता रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बीड़ के प्रति राज और काज संवेदनहीन, स्वार्थ की राजनीति कर रही बहुमूल्य धरोहर को छिन्न-भिन्न और खुर्द -बुर्द :- डॉ. चेतन स्वामी

Leave a Comment