



The Khabar Xpress 29 अक्टूबर 2024। जब नारायण का साथ हो तो हर दिन दीवाली है। इस दीपावली पर क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों के लिये साक्षात नारायण रूप धरा है क्षेत्र की अग्रणी सेवाभावी संस्था नर नारायण सेवा संस्थान ने। क्षेत्र में सेवारत नर नारायण सेवा संस्थान ने क्षेत्र के 53 जरूरतमंद परिवारों में दीपावली के पावन पर्व खुशियों की सौगात पहुंचाई।
संस्थान के संस्थापक धनराज जस्सू रोड़ा वाले ने बताया है कि संस्था द्वारा गोद लिए हुए जरूरतमंद परिवारों के घर दीपावली का पावन त्यौहार हर्षोल्लास एवं खुशियों के साथ मनाया जाए इसके लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन परिवारों के घर दीपावली की मिठाई, भुजिया, पूजा सामग्री, दीपक और बच्चों के लिए नए कपड़े पहुंचाये गए। जस्सू ने बताया कि संस्थान के सहयोगकर्ताओ के सहयोग से और सेवादारों के अथक प्रयास से संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनाणी और आनंद जोशी के सान्निध्य में उन परिवारों तक पहुंचाये गए।

सभी पाठकों को विदित हो कि नर नारायण सेवा संस्थान ने ना सिर्फ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र बल्कि बीकानेर, बाड़मेर, अलवर क्षेत्र में भी जरूरतमंद परिवारों को गोद ले रखा है और सेवाभावी भामाशाहो के सहयोग से इन परिवारों तक प्रत्येक महीने राशन सामग्री पहुंचाई जाती है। संस्थान सभी नागरिकों से ये अपील भी करती है कि रोशनी के इस त्यौहार से हर घर रोशन हो और हर घर दीपावली मनाई जाए इसके लिए सक्षम व्यक्ति अपने आसपास हर जरूरतमंद के घर दीवाली की खुशियों की सौगात लेकर जाए। जरूरतमंद के साथ देने पर स्वयं नारायण हमारे साथ होते है। संस्थान का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार भूखा न सोये, निस्वार्थ भाव से सेवाकार्य सम्पन्न हो।


