एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

पुरुषों में थायराइड कितना होना चाहिए ?, डॉ हिरामनाथ सिद्ध से जानें नॉर्मल और खतरनाक थायराइड लेवल के बारे में

Published on: October 26, 2024

The Khabar Xpress 26 अक्टूबर 2024। थायराइड की बीमारी, जीवनशैली को प्रभाव‍ित कर सकती है। शुरुआती समय में वजन बढ़ना, थकान, मांसपेश‍ियों में कमजोरी जैसे लक्षण नजर आते हैं। इस बीमारी की ग‍िरफ्त में ज्‍यादातर मह‍िलाएं होती हैं। लेक‍िन जीवनशैली में गड़बड़ी के कारण पुरुषों में भी थायराइड की बीमारी आम होती जा रही है। ल‍िंग, आयु और जीवन चरण के आधार पर थायराइड का स्‍तर हर व्‍यक्‍त‍ि में अलग होता है। लेक‍िन क्‍या आपको पता है क‍ि पुरुषों में थायराइड का सामान्‍य स्‍तर क‍ितना होता है ? संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्रीडूंगरगढ़ के फिजिशियन डॉ. हिरामनाथ सिद्ध ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।

थायराइड क्‍या है ?

डॉ सिद्ध ने बताया कि थायराइड एक एंडोक्राइन ग्लैंड है। इस ग्‍लैंड में थायराइड हार्मोन बनते हैं। थायराइड हार्मोन शरीर के मेटाबॉल‍िज्‍म को रेगुलेट करती है। ये गर्दन के अंदर और कोलरबोन के ठीक ऊपर होती है। इसका आकार त‍ितली जैसा होता है। थायराइड ग्रंथ‍ि हार्मोन्‍स को बनाने का काम करती है। अगर शरीर ज्‍यादा थायराइड हार्मोन बनाता है, तो हायपरथायराइडिज्म होता है। वहीं शरीर में कम थायराइड हार्मोन्‍स बनते हैं, तो उसे हाइपोथायरायडिज्म कहा जाता है।  

पुरुषों में टीएसएच की नॉर्मल रेंज क्‍या है? 

टीएसएच की सामान्‍य रेंज की बात करें, तो वो 0.4 mU/L से 4.0 mU/L के बीच होती है। 18 से 50 वर्ष के बीच पुरुषों में टीएसएच का स्‍तर करीब 0.5 – 4.1 mU/L के बीच होना चाह‍िए। वहीं 51-70 साल की श्रेणी में आने वाले पुरुषों में टीएसएच की सामान्‍य रेंज 0.5 से 4.5 mU/L के करीब होती है। अगर उम्र 70 से ज्‍यादा है, तो टीएचएच की सामान्‍य रेंज 0.4-5.2 mU/L के बीच होगी।

समझें थायराइड का खतरनाक स्‍तर 

डॉ हिरामनाथ सिद्ध का कहना है कि थायराइड ग्रंथ‍ि का अंडरएक्‍ट‍िव और ओवरएक्‍ट‍िव दोनों ही होना ठीक नहीं है। आपको बता दें क‍ि थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन्स की जांच के ल‍िए टीएसएच टेस्‍ट क‍िया जाता है। टीएसएच की नॉर्मल रेंज 0.4 -4.0 mIU/L के बीच होती है। अगर टीएसएच का स्‍तर 2.0 से ज्यादा है, तो ये अंडरएक्‍ट‍िव थायराइड या हाइपोथायरॉडिज्म कहलाएगा। वहीं 0.4 -4.0 mIU/L से कम का स्‍तर ओवरएक्‍ट‍िव यानी हायपरथायराइडिज्म कहलाता है। ये दोनों की स्‍थ‍ित‍ियां, शरीर के ल‍िए खतरनाक हैं।        

थायराइड में T0, T1 और T2 क्‍या है?

थायराइड की र‍िपोर्ट में आपने T0, T1, T2, T3, T4 और TSH जैसे टर्म्स पढ़े होंगे। ये थायराइड की जांच करने वाले टेस्‍ट होते हैं। T0, T1 और T2 न‍िष्‍क्र‍िय रहते हैं। ये थायराइड हार्मोन रिसेप्टर पर काम नहीं करते।          

थायराइड में T3 क्‍या है?

अगर शरीर में ओवरएक्टिव थायरॉइड ग्लैंड के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्‍टर टी3 टेस्‍ट करवाने की सलाह देते हैं। टी3 की सामान्‍य रेंज 100-200 ng/dL होती है। टी3 हार्मोन की जांच के ल‍िए टी3 टेस्‍ट या ट्राईआयोडोथायरोनिन जांच की जाती है।   

थायराइड में T4 क्‍या है?

स्‍वस्‍थ शरीर में टी3 और टी4 हार्मोन्‍स की सही मात्रा होती है। इन दोनों हार्मोन्‍स को टीएसएच हार्मोन कंट्रोल करता है।  टी4 का स्‍तर बढ़ने से च‍िंता, वजन घटना, कंपकंपी जैसे लक्षण नजर आते हैं। इसके स्‍तर की जांच करने के ल‍िए टी4 टेस्‍ट या थायरॉक्‍स‍िन टेस्‍ट कहा जाता है।

थायराइड का स्‍तर कैसे कंट्रोल करें?

  • थायराइड का स्‍तर कंट्रोल करने के ल‍िए मतस्यासन, उष्ट्रासन, धनुषासन, मांजरासन और वज्रासन आद‍ि योग फायदेमंद होते हैं।
  • पुरुषों में थायराइड के बढ़ते स्‍तर को कंट्रोल करने के ल‍िए स्‍मोक‍िंग या एल्‍कोहल का सेवन करने की आदत छोड़ दें।
  • थायराइड का स्‍तर कंट्रोल करने के ल‍िए डाइट में मैग्नीशियम, आयोडीन, व‍िटाम‍िन्‍स, कैल्‍श‍ियम और प्रोटीन आ‍द‍ि पोषक तत्‍वों को शाम‍िल करें।   

थायराइड का स्‍तर न‍ियंत्रण में रखने के ल‍िए जीवनशैली में बदलाव जरूरी है। आपको संतुलि‍त आहार और कसरत का सहारा लेना चाह‍िए।

ये भी पढ़े…

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बीड़ के प्रति राज और काज संवेदनहीन, स्वार्थ की राजनीति कर रही बहुमूल्य धरोहर को छिन्न-भिन्न और खुर्द -बुर्द :- डॉ. चेतन स्वामी

Leave a Comment