



The Khabar Xpress 27 सितंबर 2024। घर से टैक्सी लाने का बोलकर निकले युवक के फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। जानकारी के अनुसार नापासर थाना क्षेत्र में संजय पुत्र श्यामसुंदर ने अपने घर के नजदीक स्थित सूने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के छोटे भाई पुखराज ने नापासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई घर से टैक्सी लाने का बोलकर निकला था और पास के सूने मकान में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

