



The Khabar Xpress 24 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखासर टोल प्लाजा के पास सोमवार रात्रि को तेज़ गति से सहलते हुए कैंटर गाड़ी ने ऊंट गाड़े को टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऊंट की मौके पर ही मौत हो गयी। केंद्रीय मंत्री को एस्कॉर्ट करके वापस लौट रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर कैंटर गाड़ी को सीज करके थाने लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल हरिराम मीणा, कॉन्स्टेबल महिपाल, राजवीर ढाका व 112 चालक पवन कुमार की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

