



The Khabar Xpress 21 सितम्बर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज गुरुवार 21 सितंबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की
प्रमुख खबरें
चेक अनादरण के मामले में 2 साल की सजा और ढाई लाख का जुर्माना
श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में स्थानीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हर्ष कुमार ने चेक अनादरण के मामले में निर्णय सुनाते हुए कस्बे के कालूबास निवासी परमेश्वर लाल पुत्र रामचंद्र सुनार को दो साल के कारावास और ढाई लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। परिवादी दिनेश सोनी के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी की सहायक अधिवक्ता दीपिका करनाणी ने बताया कि परिवादी दिनेश से मुल्जिम परमेश्वर लाल ने 2022 में स्वर्णाभूषण उधार लिए थे जिनके लिये उसने दो लाख का चेक परिवादी को दिया था। परिवादी द्वारा भुगतान हेतु चेक बैंक में डालने पर बैंक में अपर्याप्त धनराशि होने के कारण चेक बाउंस हो गया। परिवादी ने न्यायालय में धारा 138 एनआई एक्ट में न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था। जिसमे आज न्यायालय में फैसला सुना दिया गया।
रिड़ी में हुआ पोषण माह का आयोजन

आज 21 सितम्बर को रिड़ी में महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सप्तम पोषण माह का आयोजन रिड़ी ग्राम पंचायत भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला परिषद सदस्य श्रीमती हेमी देवी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओं को गति मिलती है। महिला पर्यवेक्षक सुनीता वर्मा ने विभागीय जानकारी देते हुए बच्चों एवं महिलाओं के शारिरिक, मानसिक विकास में पोषण के महत्व को बताया। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि आंगनबाड़ी पोषाहार एवं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्यान्न से किस प्रकार पोष्टिक आहार बनाकर बच्चो और महिलाओं का पोषण सुधारा जा सकता है। इस आयोजन में मेहंदी प्रतियोगिता, गोद भराई, अन्नप्राशन आदि का आयोजन आयोजन किया गया तथा उपस्थित सेवाकर्मियों को सुशीला द्वारा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की जानकारी दी गयी।

सेरूणा के पूर्व सरपंच स्व.ठाकुर सांवत सिंह बिदावत की मनाई जाएगी 42वीं पुण्यतिथि
सेरूणा के पूर्व सरपंच रहे स्व.ठाकुर सांवतसिंह बिदावत की 42 वी पुण्यतिथि को 22 सितंबर रविवार को विकास दिवस के रूप में मनाई जाएगी। एडवोकेट रणबीर सिंह राठौड़ ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होने वाले इस आयोजन में राजस्थान सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमीत गोदारा, विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व न्यायधीश करणी सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे । इसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट भरत सिंह राठौड इस कार्यक्रम को बेहतर रूप देने के लिए लगातार जनसंपर्क कर रहे है।
होटल पर की पुलिस कारवाई में डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार
रिलायंस पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यू गोस्वामी होटल पर दबिश देकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने राधेश्याम पुत्र शिवगिरि गोस्वामी को धरा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के पास दो किलो तीन सौ ग्राम डोडा पोस्त चुरा बरामद किया गया। रेंज आईजी ओमप्रकाश जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना वृताधिकारी निकेत पारीक, थानाधिकारी इंद्र कुमार के सुपरविजन में चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत कारवाई में सब इंस्पेक्टर धर्मपाल वर्मा, कांस्टेबल अनिल कुमार, पुनीत कुमार, महिपाल, डी आर रामनिवास की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

