



The Khabar Xpress 17 सितंबर 2024। कस्बे के आक्रोशित लोगों द्वारा प्रशासन का विरोध करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया गया था। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के थानां पहुंचने के बाद सवा घण्टे के जाम के बाद आखिर खुला हाइवे। विधायक ताराचंद सारस्वत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर उनसे समझाईश की। विधायक ने वृताधिकारी निकेत पारीक, थानाधिकारी इन्द्रकुमार और तहसीलदार राजवीर कड़वासरा के साथ वार्ता की और दुर्घटना की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानी। परिजनों के साथ प्रशासन के बीच वार्ता हो रही है। पुलिसकर्मियों द्वारा जाम हाइवे खुलने के बाद वाहनों को निकालने की कार्यवाही की जा रही है।


