



The Khabar Xpress 20 जुलाई 2024। कस्बे के जागरूक नागरिको के लिए स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी खबर क्षेत्र के प्रसिद्ध निजी अस्पताल संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से आई है। संजीवनी के संचालक डॉ के.एल. शर्मा ने बताया कि प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ दीपक बारिया एवं गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ अनिल खत्री इस निःशुल्क परामर्श कैम्प में अपनी सेवाएं देंगे। इस कैम्प में कई बीमारियों से सम्बंधित परामर्श निःशुल्क दिया जाएगा। कैम्प का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।
- सिर दर्द एवं माईग्रेन
- जन्म जात विकृतियों का इलाज
- दिमाग एवं रीढ़ की हड्डी की चोट एवं गांठ का ईलाज
- मिर्गी के दौरे का इलाज
- स्लिप डिस्क का छोटे चीरे द्वारा दूरबीन से इलाज
- दिमाग की नस फटने (Brain Haemmorrhage & Ischemic Stroke) का इलाज
- दूरबीन की सहायता से ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन
- दिमाग में पानी भरने पर (Hydrocephalus) दूरबीन द्वारा ऑपरेशन
- दर्द रहित एंडोस्कोपी
- एसीडीटी, गैस, पेट फूलना, अपच
- पेट में दर्द, कब्ज की समस्या
- पीलिया एवं लीवर के समस्त रोग
- हेपेटाइटिस (Hep A,B,C,D,E)
- PEG Tube डालना
- Colonscopy, ERCP
- खून की उल्टी, काली लेट्रीन, लेट्रीन में खून
- पाईल्स (मस्सा) का दर्द रहित दूरबीन से इलाज


