



The Khabar Xpress 05 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ कालूबास के वार्ड 1 की पानी की टंकी पर गत 23 जून को सुबह मिंगसरिया निवासी राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया एक अन्य व्यक्ति रिड़ी निवासी सुखराम मेघवाल के साथ जहर लेकर चढ़ गए थे। राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया ने तब प्रशासन को सोशल मीडिया पर जहर खाकर आत्महत्या करने का वीडियो भी जारी किया था। राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया के टंकी पर चढ़ने का मोहल्लेवासियों ने घोर विरोध किया था। घटनास्थल पर सैंकड़ो की संख्या में मोहल्लेवासी एकत्रित हो गए थे। इस जनविरोध को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया था। उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल, तहसीलदार चौधरी राजवीर कड़वासरा, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना वृताधिकारी निकेत पारीक, पुलिस थानाधिकारी इन्द्रकुमार सहित क्षेत्र के प्रशासन के अलावा बीकानेर से एडिशनल एसपी ग्रामीण को भी इस विरोध के कारण वहाँ घटनास्थल आना पड़ा था और राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया को जनविरोध के कारण पुलिस प्रोटेक्शन के साथ वहाँ से निकालना पड़ा था।
पुलिस प्रशासन को बेवजह परेशान करने के लिए बीकानेर पुलिस अधीक्षक द्वारा राजेंद्र पुत्र श्रवण राम जाति मेघवाल निवासी मिंगसरिया को 1132119 रुपए वसूली का नोटिस पुलिस द्वारा भेजा गया है। टंकी पर चढ़ने के दौरान मौके पर राजेंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिस बल का राजकीय नियमोंनुसार भुगतान जमा करवाना होगा। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम द्वारा थाना अधिकारी के मार्फत नोटिस भेजा गया है। नियमानुसार कहीं पर भी पुलिस जाब्ता निजी स्तर पर लगाया जाता है तो सरकार द्वारा उसके लिए दरे तय की गई है और इस नियमों का पालन करते हुए बेवजह पुलिस प्रशासन को जरूरी कार्य छोड़कर इस जगह पर तैनात किया गया था जिसको लेकर अब वसूली का आदेश जारी हुआ है। इसी तरह का मामला एक जयपुर में भी आया था और झूठी लूट की वारदात की सूचना पुलिस को दी गई थी मामला खुलने के बाद पुलिस द्वारा वसूली नोटिस भेजा गया था। बेवजह पुलिस को परेशान करने वालों के लिए यह बड़ा सबक होगा। राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया द्वारा जुर्माना अदा नही करने की सूरत में प्रशासन द्वारा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

