



The Khabar Xpress 23 जून 2024। श्रीडूंगरगढ़ कालूबास के वार्ड 1 की पानी की टंकी पर आज सुबह मिंगसरिया निवासी राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया एक अन्य व्यक्ति रिड़ी निवासी सुखराम मेघवाल के साथ चढ़ गए। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया पर रिड़ी निवासी कालूराम ने धमकाने और 2 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए मुकद्दमा दर्ज करवाया था। कमल नोसरिया ने बताया कि कल शनिवार 22 जून को राजेन्द्र नोसरिया और मुझ सहित दो तीन जने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना परिवाद लेकर गए थे लेकिन श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी ने मुझे धमकाकर वापिस भेज दिया। मुझे प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दे कि पूर्व में राजेन्द्र नोसरिया पर हुए मुकद्दमे के खिलाफ भी उनके समर्थक श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट के पास वाली टंकी पर चढ़ गए थे। राजेन्द्र मेघवाल नोसरिया पर समय पर समय आम नागरिकों द्वारा झूठे एससी/एसटी मुकद्दमे करवाकर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगते रहे है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना सीएलजी मीटिंग में भी यही आरोप आमजन ने लगाए थे।
कालूबास पानी की टंकी कर्मचारी बेगराज मेघवाल ने बताया कि जब मैं घर पर गया हुआ था तो पीछे से ये पानी की टंकी पर चढ़ गए। मेने जलदाय विभाग के जेईएन बजरंग परिहार को सूचना दे दी।

देखे वीडियो…

