The Khabar Xpress 26 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ संकल्प से प्रेरित होकर मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ‘सांसद–विधायक संवाद’ कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने सक्रिय सहभागिता की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा, वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी व अशोक परनामी सहित अनेक दिग्गज नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर और झुंझुनूं के सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी द्वारा प्रदेश की प्राथमिकताओं, दीर्घकालिक लक्ष्यों एवं विकसित राजस्थान – 2047 की रूपरेखा पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।
सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के समग्र विकास व जनकल्याण के लिए पूर्ण सहयोग और सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।
