The Khabar Xpress 02 जुलाई 2025। आपके अपने न्यूज़ पोर्टल The Khabar Xpress ने अपनी विश्वसनीयता एक बार फिर से सिद्ध की है। हमने गत 19 जून को खबर प्रकाशित की थी जिसमे जनप्रतिनिधि द्वारा ही नगरपालिका की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से पट्टा बनाने की जानकारी दी गई थी। इस खबर ने अपना प्रभाव प्रशासनिक अधिकारियों तक दिखाया। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने गोपालराम प्रजापत पुत्र चंपालाल प्रजापत को नोटिस दिया है कि वो अपने पट्टे से सम्बंधित सभी पत्रावली 3 दिनों के अंदर नगरपालिका में प्रस्तुत करें। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जायेगी।
विदित हो कि पार्षद प्रतिनिधि गोपालराम प्रजापत ने पट्टा अभियान में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की बेशकीमती भूमि पर अवैध रूप से पट्टा बनवा लिया था।
