The Khabar Xpress 14 मई 2025। श्रीडूंगरगढ़ के कालुबास निवासी तारासिंह ओड ने मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल को कस्बे के ई मित्र संचालक पर आरोप लगाते हुए ज्ञापन दिया कि कस्बे के घुमचक्कर स्थित सिद्धि विनायक ई मित्र सेवा केंद्र पर मैने मेरी बेटी का आधार में संशोधन करवाया था। उसके लिए ई मित्र संचालक ने मुझसे तय दर से अधिक भुगतान ले लिया जिसकी शिकायत पर क्षेत्र के प्रोग्रामर ने बिना किसी आकस्मिक निरीक्षण के मिलीभगत करके उसे जांच में निर्दोष सावित कर दिया। ओड ने उपखंड अधिकारी को निष्पक्ष जांच कर आरोपी ई मित्र संचालक पर न्यायपूर्ण कार्यवाही करने की मांग की।
