The Khabar Xpress 08 मई 2025। श्रीडूंगरगढ़ सारस्वत समाज के समाजसेवी तोलाराम तावणियाँ की धर्मपत्नी श्रीमती शान्ति देवी तावणियाँ का आज गुरुवार शाम स्वर्गवास हो गया। महेश तावणियाँ ने बताया कि श्रीमती शांति देवी ने शाम को अंतिम श्वांस ली। शुक्रवार 9 मई को सुबह 10 बजे बिग्गाबास वार्ड 14 स्थित निज निवास से उनकी अंतिम यात्रा रवाना होगी। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और परिवार को इस दुःखद घड़ी में सांत्वना दी।
समाजसेवी तोलाराम तावणियाँ की धर्मपत्नी का स्वर्गवास, शुक्रवार सुबह निकलेगी अंतिम यात्रा
Published on: May 8, 2025


