The Khabar Xpress 19 फरवरी 2025। भजनलाल सरकार ने आज राजस्थान का बजट पेश कर दिया। बजट में प्रदेश के साथ ही साथ क्षेत्र के लिए भी घोषणाएं हुई।
बजट घोषणा में श्रीडूंगरगढ़ को मिली अनेक सौगातें – विधायक ताराचंद सारस्वत
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती दियाकुमारी द्वारा राज्य का बजट दूरगामी सोच के साथ प्रस्तुत किया गया है। यह बजट मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की प्रदेश के चहुँमुखी विकास की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बजट में श्रीडूंगरगढ़ पर विशेष ध्यान देते हुए विकास कार्यों की घोषणा कर सौगातें दी गयी हैं। इनमें नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा, शहरी जल योजना सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 80 करोड़ रुपए की घोषणा, 33 केवी जीएसएस हेमासर फांटा व डेलवा में बनवाने, 23 करोड़ की लागत से ठुकरियासर से लिखमादेसर वाया कुंतासर, धीरदेसर, चोटियान होते हुए कितासर भाटीयान तक सड़क (22.80 किमी.), 51 करोड़ रुपयों की लागत से NH 11 नकोदेसर-जालबसर उदरासर आडसर-1 मोमासर, लाछडसर जिला सीमा SH 06 तक सड़क (51 किमी.) बनवाई जाएगी। 6.30 करोड़ की लागत से कुचौर आथूणी से SH 20B फांटा होते हुए खेराज भौमिया गौशाला तक डबल लाईन डामर सड़क (6 किमी.) का निर्माण करवाया जाएगा तथा एक क्रोड़की लागत से बिग्गाबास रामसर से रुस्तम धोरा तक 8.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि बजट में पांच ट्यूबवेल बनाने तथा पैंतीस सौ से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व ओपन जिम का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्बे में नए औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होगा।
लोक कल्याणकारी बजट, युवाओं के लिए कौशल विकास और रोजगार की नई पहल: श्री रामगोपाल सुथार अध्यक्ष – श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड
राजस्थान सरकार ने बजट 2025-26 में कौशल विकास और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए 150 करोड़ रुपये का विशेष आवंटन किया है। यह संस्थान आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं को रोजगारपरक कौशल से सुसज्जित करेगा, जिससे उन्हें नई तकनीकों में दक्षता प्राप्त करने और बेहतर रोजगार अवसर हासिल करने में सहायता मिलेगी।
इसके अलावा राजस्थान बजट 2025-26 में आमजन, किसानों, युवाओं, पशुपालकों और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की गई हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत अब 100 यूनिट की जगह 150 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दी जाएगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिलेगी। पशुपालन क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटरनरी इंस्पेक्टर की भर्ती की घोषणा की गई है, जिससे इस क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
बुजुर्गों के स्वास्थ्य और सम्मान को ध्यान में रखते हुए “बुजुर्गों को दवा, बुजुर्गों को सम्मान” योजना शुरू की गई है, जिसके तहत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही आवश्यक दवाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं, किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है, जिससे कृषि और पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा।
युवाओं के लिए 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों और 50 हजार युवाओं के कौशल प्रशिक्षण की घोषणा से रोजगार और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा। यह बजट राजस्थान को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ ने बजट को युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए सामूहिक विकास वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया।
समाजसेवी एवं भाजपा नेता अनिल जोशी ने इस बजट का सबसे बड़ा फायदा युवाओं को मिलबे की बात कही। जोशी ने कहा कि युवा छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के दबाव को देखते हुए सरकार द्वारा उनकी मानसिक कॉउंसलिंग के लिए युवा शक्ति केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
भाजपा युवा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कस्बे में सबसे बड़ी समस्या पेयजल आपूर्ति की रहती है। कस्बे की पेयजल आपूर्ति सुचारू बने इसके लिए 80 करोड़ खर्च किये जायेंगे।
कांग्रेस के युवा नेता विमल भाटी ने बताया कि ये बजट आंकड़ों का मायाजाल है पिछले बजट में जो घोषणाएं हुई थी वो भी अभी तक पूरी नहीं हुई। युवाओं के रोजगार के लिए जो बाते कही गई है वो शब्दों की हेराफेरी है। किसान सड़कों पर है उनको समुचित पानी ओर बिजली नहीं मिल रही है नरेगा बंद पड़ी है मजदूर बेहाल है उनके लिए बजट में एक शब्द तक नहीं है,
रही बात सड़कों की तो पूरे राज्य में मिसिंग लिंक वाली सड़कों को बिल्कुल भुला दिया गया है। पिछले बजट में घोषित कई योजनाएं DPR तक ही सीमित हो गई है। श्रीडूंगरगढ़ में बस स्टैंड, ट्रॉमा सेंटर, बीदासर रोड़ ओवर ब्रिज ये सब पिछली बार भी घोषित हुआ लेकिन धरातल पर अभी ईंट तक नहीं लगी है।
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा चुनावों में विधायक प्रत्याशी रहे दलित युवा क्रांतिकारी नेता राजेन्द्र मेघवाल बापेऊ ने इस बजट में क्षेत्र के लिये वांछित घोषणायें नही होने की बात कहते हुए कहा कि आज क्षेत्र का युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उनके लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक भी खेल स्टेडियम नहीं है। श्रीडूंगरगढ़ में बरसाती पानी निकासी के लिए कोई परियोजना नही बन पाई।
कांग्रेस नेता हेतराम जाखड़ ने कहा कि क्षेत्र का किसान मूंगफली तूलाई के लिये सड़को पर खड़ा है। आज भी किसानों को अपनी हक़ की आवाज़ उठाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। क्षेत्र के किसानों को अपने हक़ की बिजली नही मिल पा रही है। सरकार हर क्षेत्र में असफल हो रही है।
युवा भाजपा कार्यकर्ता केके जांगिड़ ने इस बजट को भविष्य का बजट बताया। जांगिड़ ने कहा कि श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए जो बजट घोषणा हुई उसमें उद्योग क्षेत्र स्थापित करना हो या फिर गांवों को सड़क के माध्यम से जोड़ना। 80 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र में जल आपूर्ति सृजित करना हो या 33/11 का जीएसएस बनाना तथा अम्बेडकर भवन निर्माण करवाने की घोषणा। ये सभी हमारे क्षेत्र को विकास के मार्ग पर ले जाऐंगे। इन घोषणाओं के लिए में मुख्यमंत्री भजन लाल जी शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी व क्षेत्रीय विधायक श्रीमान ताराचंद जी सारस्वत का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।