एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा, हवन एवं अनेक प्रतियोगिताओं के साथ मनाया गया विश्वकर्मा जन्मोत्सव, विश्वकर्मा बोर्ड अध्यक्ष का हुआ मुंबई में स्वागत

Published on: February 10, 2025

The Khabar Xpress 10 फरवरी 2025। आज श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव कस्बे के श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। सुबह 5 विवाहित युगलों द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन किया गया। विश्वकर्मा भवन में अनेक सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। गाजे बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से कस्बे के मुख्य बाजार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में शामिल सजीव झांकियों पर कस्बे के मार्गो पर पुष्पवर्षा की गई।

सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा भवन में चित्रकला, मेहंदी, केरम व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से स्नातक तक में प्रथम स्थान पर अनिल, द्वितीय पल्लवी और तृतीय स्थान आरती ने हासिल किया। कक्षा 1 से 5 में प्रथम स्थान पर दीपेश, द्वितीय साक्षी और तृतीय स्थान पर कुलदीप रहे। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी, द्वितीय हेमलता और तृतीय स्थान पर पल्लवी रहे।

केरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कैलाश द्वितीय सूरज और तृतीय भाविका रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णावतार व द्वितीय स्थान चित्रा ने हासिल किया। इनके साथ ही कक्षा 10 वीं व 12वीं में 75 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रामगोपाल धनेरवा के सौजन्य से बनवारी धनेरवा व हनुमान धनेरवा द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर समानित किया गया।
सरकारी सेवा में चयनित होने वाले राजेश कुमार (सीआईएसएफ), कोमल (कृषि विभाग) व खेलकूद में नेशनल व राज्यस्तरीय खेलो में चयनित होने वाले कृष्णावतार(बेसबाल), केशुराम(कबडी) और माया (टेनिस बॉल क्रिकेट) युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

श्रीविश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष श्री परमेश्वर लाल भदरेचाने समाज के लोगों को एक जुट रहने का सन्देश दिया। मंत्री राजेन्द्र जी मिषण व कोषाध्यक्ष बजरंग जी भदरेचा ने समिति के विकास पर चर्चा की।
श्रीविश्वकर्मा जन्मोत्सव के सम्पूर्ण आयोजन का संयोजन श्रीविश्वकर्मा नवयुवक मण्डल के सदस्यो पूनमचंद लेखराव, घनश्याम लेखराव, सुशील खोखा, शशिकांत राजोतिया, भीखाराम मांडण, जितेंद्र बरड़वा, केके जांगिड़, फतेह सिंह जांगिड़, लोकेश जांगिड़, राज भदरेचा, पूनमचंद किंजा, जितेंद्र भदरेचा, ओम प्रकाश चुहिल सहित अनेक युवाओं ने किया।

मुम्बई में हुआ विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष का स्वागत

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा आयोजित 35वें वार्षिक जयंती महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष श्री रामगोपाल जी सुथार ने भाग लिया। इस अवसर पर सानिध्य मित्तल, अपुर्वा पारेख, प्रसिद्ध आर्किटेक्ट संजय पुरी, भाजपा प्रदेश मंत्री अजीत मांडन, राधेश्याम जांगिड़, डॉ अजिताभ सुथार, मनदीप जांगडा, श्री मानव सुथार क्रिकेटर सहित वरिष्ठ अधिकारी गण समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई के अध्यक्ष सूरजमल मांकड, सलाहकार हीरालाल मांकड, सचिव माधाराम कुलरिया, कोषाध्यक्ष सुखदेव माकड़, उप कोषाध्यक्ष मेघाराम सुथार, विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी भंवर जी कुलरिया, चुन्नीलाल बरड़वा, धर्म कुलरिया ने स्वागत व अभिनंदन के लिए आत्मीय आभार जताया।
इस अवसर पर नरसी कुलरिया, शंकर कुलरिया , पूनम कुलरिया ने कार्यक्रम में सामाजिक संदेश दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदीप माकड़ ने किया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment