एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

कस्बे में आयोजित श्री माँ करणी कथा का भव्य आयोजन आज एक दिन ओर, आज माताजी का महाप्रसाद

Published on: February 1, 2025

The Khabar Xpress 01 फ़रवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में 28 जनवरी से आरम्भ हुई श्री माँ करणी कथा का आयोजन आज शनिवार एक दिन ओर बढ़ा दिया गया है। यह भव्य आयोजन कस्बे में सामुहिक रूप से किया जा रहा है। इस आयोजन की व्यवस्था संभाल रहे सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ओमप्रकाश गांधी ने बताया कि कथा का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी तक पुर्व निर्धारित था। माँ करणी की कृपा से कथा के आयोजन को एक दिन का विस्तार दिया गया है। इस कथा का समापन आज शनिवार 1 फ़रवरी को होगा। गांधी ने बताया कि इस भव्य और भक्तिमय कथा का वाचन माँ करणी के भक्त डॉ करणीप्रताप सिंह जी द्वारा किया जा रहा है। कथा का रसास्वादन करने के लिए चारो दिन से भक्त अपार संख्या में आ रहे है। गांधी ने बताया कि माँ करणीके भक्तों द्वारा ही सम्पूर्ण कथा में शानदार व्यवस्थाएं की जा रही है। कथा में रात्रि को प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन संध्या आयोजित की गयी। गांधी ने बताया कि इस सम्पूर्ण आयोजन में राधेश्याम सारस्वत, विमल भाटी, के.के. जांगिड़, परमेश्वर सुथार, इंद्र चौधरी, मनोज डागा, गोविंद सारस्वत, जितेंद्र सोनी, पूनम सुथार, बजरंग मूंधड़ा, किशोर मारू, गोरधन जोशी, दुर्गेश मारू, राजू मारू, संजय करनानी, भवानी शंकर उपाध्याय, अनमोल मोदी, एडवोकेट रणबीर खींची, देवराज सिंधी, के साथ मातृशक्ति राधिका सत्संग मंडली की मीनाक्षी डागा, श्रीमती तारा गांधी, विजया सोनी, पायल डागा, गायत्री जाजू, कांता डागा, श्याम मंडली की झणकार बिहाणी, श्रीमती भंवरी देवी सहित अनेक भक्त अपनी सेवाएं दे रहे है।

ओमप्रकाश गांधी ने बताया कि आज कथा समापन पर शाम को माँ करणी माताजी का प्रसाद भंडारा होगा।

मनोज डागा ने बताया कि माँ करणी की कथा के दौरान 30 जनवरी को शताक्षी हॉस्पिटल नेत्र चिकित्सालय जयपुर द्वारा नेत्र जांच का शिविर लगाया गया जिसमें 131 भक्तों की आंखों की जांच की गई। इस शिविर में कथा वाचक डॉ करणीप्रताप सिंह की अर्धांगिनी डॉ गिरिजा करणीप्रताप ने अपने सहयोगी डॉ देवेन्द्र के साथ सेवाएं दी। मनोज डागा ने बताया कि शिविर में लाभान्वित रोगियों में से जिन्हें चश्मे की आवश्यकता थी उन्हें निःशुल्क चश्मे वितरण किये गए। वहीं जिनको ऑपरेशन की जरूरत थी उनको निःशुल्क ऑपरेशन के लिये जयपुर चिकित्सालय में आमंत्रित किया गया।

कथास्थल पर ही चश्मों का निःशुल्क वितरण

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment