The Khabar Xpress 27 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती पदमा कौशिक ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी को पत्र लिखकर असामाजिक तत्व टेक्सी ड्राइवर शकील के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। प्रिंसिपल द्वारा थानाधिकारी को लिखे गए पत्रानुसार टेक्सी चालक शकील ने आज दोपहर 3 बजे के करीब शाला की छुट्टी होने के उपरांत कक्षा 12 की दो छात्राओं के साथ अभद्रता की। उनसे जबरदस्ती मोबाइल मांगे। अभद्र करतूत कर भागते हुए टेक्सी ड्राइवर की विद्यालय कार्मिक द्वारा टेक्सी नम्बर RJ 07 GF 4381 की फोटो मोबाइल से ले ली गयी। छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए प्रिंसिपल ने कड़ी कार्यवाही की मांग की है। विदित रहे कि पहले भी कुछ इसी प्रकार की शिकायतें सामने आई है। ये विद्यालय कस्बे के मुख्य बाजार में भीड़भाड़ इलाके में स्थित है।
बालिका विद्यालय के आगे असामाजिक तत्व द्वारा छात्रा के साथ अभद्रता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग
Published on: January 27, 2025


