




The Khabar Xpress 10 जनवरी 2025। राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों को प्रतिनियुक्ति दी है। निदेशक, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान जयपुर द्वारा नर्सिंग अधिकारी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) के पद हेतु उपलब्ध कराई गई चयन सूचियों के आधार पर 7674 अभ्यर्थियों को राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम 1965 (यथा संशोधित नियमों) के अन्तर्गत नर्सिंग अधिकारी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) के पद पर अस्थाई तौर पर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों एवं शर्तों के अध्याधीन राजस्थान के विभिन्न चिकित्सालयों में नियुक्ति देकर पदस्थापित किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार स्वास्थ्यकर्मियों को कार्यग्रहण करने की तिथि से राज्य सरकार के नवीनतम नियम / आदेश / परिपत्रानुसार दो वर्ष के प्रोबेशन काल में L-11 में निर्धारित नियत 26500/- प्रतिमाह पारिश्रमिक कार्यग्रहण करने की तिथि से देय होगा। दो वर्ष का प्रोबेशन काल संतोषजनक रूप से पूर्ण करने पर इन्हे नर्सिंग अधिकारी के पद का नियमित पे-मेट्रिक्स L-11 का न्यूनतम वेतन एवं अन्य भत्ते नियमानुसार देय होंगे।
इन सभी कार्मिकों को 24 जनवरी तक पदाथपन कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ में हुए बम्पर पदस्थापन
श्रीडूंगरगढ़में प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल में प्रस्तावित पदों पर नियुक्तियों को जारी किया गया है। बीसीएमओ राजीव सोनी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 46 कार्मिकों के पदस्थापन के आदेश जारी किए गए है। इनमें श्रीडूंगरगढ़ उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पर 34 आडसर में 2, मोमासर में 2, गुसाईसर बड़ा में 5, सेरूणा 1, सावंतसर में 1, धीरदेसर चोटिया में 1 नर्सिंग स्टाफ को पदस्थापना दी गयी है।
विधायक सारस्वत ने जताया मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने इन नियुक्तियों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल रहे है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन नियुक्तियों पर विधायक ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार जताया। विधायक ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की आमजन की आवाज़ है कि क्षेत्र में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द से जल्द हो इसके लिए राज्य स्तर पर वृहत प्रयास किये जायेंगे। जल्द ही ट्रॉमा सेंटर का निर्माण हो और आमजन लाभान्वित होने चाहिए। पूर्ववर्ती सरकार ने तकनीकी खामियों के साथ ही इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी थी। अब विभागीय नॉर्म्स के अनुसार और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए इसका निर्माण किया जाएगा। विधायक सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल में महिला विशेषज्ञ की भी नियुक्ति कर दी गयी है जिससे मातृशक्ति को बीकानेर एवं अन्य संस्थानों में अपना महंगा इलाज नहीं करवाना पड़ेगा। जल्द ही इस उपजिला अस्पताल में अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।

