The Khabar Xpress 31 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के दुकानदारों को होशियार रहने की जरूरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में कुछ शातिर ठग घूम रहे है जो गली- मोहल्ले के छोटी दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। कस्बे के आडसरबास स्थित परी चूड़ी महल एवं फैंसी स्टोर की प्रोपराइटर श्रीमती वंशिका सैनी ने बताया कि आज सुबह दो अनजान व्यक्ति जो एक वैगन आर गाड़ी जिसका नम्बर DL 5 CU 6743 में आये और मुझे सेल का सस्ता सामान कह कर मनिहारी और गिफ्ट आयटम खरीदने का कहा। मेरे अनुभव से प्रथम दृष्टया ये सारा सामान इतना सस्ता था कि ऐसा कहीं से भी नहीं लग रहा था कि वे इसका वाजिब मूल्य भी बता रहे हो। मेरे द्वारा ज्यादा पूछताछ करने पर वे लोग भड़कने लगे। ऐसा लग रहा था कि उनके द्वारा वो सारा सामान अवैधानिक तरीके से लाया गया हो। मेरे द्वारा उनको हड़काने पर वे अपना सामान जल्दबाजी में समेट कर अपनी गाड़ी में बैठकर भाग गए। उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सूचना दे दी है। कस्बे के दुकानदारों को जागरूक होने की जरूरत है। ऐसे लोग कोई भी चोरी चकारी का सामान हमे देकर जा सकते है। सावधान रहें, सचेत रहे।
दुकानदार रहे होशियार, शातिर घूम रहे है आपको चुना लगाने
Published on: December 31, 2024


