The Khabar Xpress 11 नवम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ पहुंची डीएपी। अंधेरी रात में हो रही खाली। डीएपी की हो रही कालाबाजारी। अंधेरे में भरी जा रही पीकअप और ट्रेक्टर ट्रॉली। किसान कर रहे है इंतजार।

मूंगफली की फसल निकालने के बाद किसानों में बीजान से पहले डीएपी की बेहद मांग है। किसान डीएपी के लिये विक्रय केंद्रों को छानता फिर रहा है लेकिन किसानों के हाथ अभी तक डीएपी नहीं आई। विक्रय केंद्रों पर आते ही कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के कारण डीएपी आम किसान के हाथ मे आते ही बिक जाती है। जबकि सरकार से स्पष्ट आदेश है कि डीएपी को कृषि विभाग के कार्मिकों की निगरानी में ही वितरित किया जाएगा।