एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

सर्दी की शुरुआत में हो सकती हैं ये बीमारियां, जाने लक्षण, सावधानियां और उपचार

Published on: October 11, 2024

The Khabar Xpress 11 अक्टूबर 2024। सर्दियां आरम्भ होने वाली है। Lसर्दियां न सिर्फ ठंडी हवा लेकर आती है बल्कि यह सर्दी के रोगों का भी प्रतिनिधित्‍व करती हैं। मौसम बदलने और सर्दियों की शुरूआत होते ही बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। सर्दी के रोगों और ठंड से बचने के लिए केवल स्‍वेटर पहनना और कंबल ओढ़ना ही काफी नहीं है, सर्दियों में सावधानी बरतने की भी जरूरत है। सर्दी के रोग जैसे- खांसी और जुकाम, रूखी त्‍वचा, गले में खराश, ब्रोंकाइटिस और निमोनिया की समस्‍या बहुत ही सामान्‍य है। संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्रीडूंगरगढ़ के डॉक्टर के.एल. शर्मा सर्दियों में होने वाले रोगों के बारे में बता रहे हैं, जिससे अक्‍सर लोग सर्दी की शुरूआत में प्रभावित होते हैं। आइए, जानते हैं उन बीमारियों के कारण, लक्षण और उपचार। 

डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।

1. सामान्‍य सर्दी-जुकाम (Common cold) 

सर्दियों में नाक बहना, छींकना और खांसना बहुत आम है, इस बीमारी को सामान्‍य सर्दी-जुकाम कहा जाता है। इसे ऊपरी श्वसन पथ का संक्रमण भी कहते हैं। इस मौसम में बच्‍चों के बीमार होने का यह प्रमुख कारण है। 

इसके लक्षणों में शामिल है- नाक बंद, खांसी, गले में खराश और सिरदर्द। बच्‍चों में फीवर के भी लक्षण दिखाई दे सकते हैं। कॉमन कोल्‍ड के लक्षण कुछ दिनों, सप्‍ताह या इससे भी ज्‍यादा समय तक रह सकते हैं। यह सब आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है। इसे किसी चिकित्‍सा की आवश्‍यकता नहीं होती है। 

जरूरी उपाय 

सर्दी का इलाज करने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका निर्जलीकरण या डिहाइड्रेशन को रोकना। इसके लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा पानी या तरल पदार्थ लेने की जरूरत है। हालांकि, इस दौरान ठंडा पानी पीने के बजाए गुनगुना पानी पीना ज्‍यादा फायदेमंद हो सकता है। साथ ही आराम करना भी जरूरी है। 

sardi-ki-beemariyan

2. इन्फ्लुएंजा या श्‍लैष्मिक ज्‍वर

इन्‍फ्लुएंजा को सामान्‍य तौर पर फ्लू के तौर पर जाना जाता है। तेज बुखार इन्‍फ्लुएंजा के प्रमुख लक्षण हैं। इसके अलावा गले की खराश, भयंकर सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और तेज खांसी भी इसके लक्षण हैं। यह इन्फ्लुएंजा वायरस के कारण फैलता है और यह बहुत ज्‍यादा संक्रामक होता है। इसे रोकने का सबसे अच्‍छा तरीका फ्लू का टीका है। 

जरूरी उपाय

हालांकि, लक्षणों को राहत देने के लिए एंटीवायरल दवाएं उपलब्ध हैं, वे केवल एक या दो दिन में बीमारी की अवधि को कम कर देते हैं। इस बीमारी का सबसे अच्छा इलाज बहुत आराम करना और बहुत सारे तरल पदार्थ पीना है।

3. खराब गला

इस बीमारी को गले की खराश से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है। इन दोनों में काफी भिन्‍नता है। स्‍ट्रेप थ्रोट का कारण जीवाणु संक्रमण है। जबकि सोर थ्रोट काफी दर्दनाक होता है, मगर स्‍टेप थ्रोट जितना दर्दनाक नहीं है। इसके लक्षणों में- सूजन, फीवर, सिरदर्द और गर्दन की लिम्‍फ नोड में सूजन शामिल है।

जरूरी उपाय

एंटीबायोटिक दवाएं इसमें आराम पहुचा सकती हैं, मगर इसके साथ गुनगुना पानी पीना फायदेमंद हो सकता है। दवाईयों का सेवन डॉक्‍टर की सलाह के बाद ही लें। 

4. ब्रोन्कियोलाइटिस या श्वासनलिकाशोथ

सर्दी के रोग में यह एक सामान्य श्वसन संक्रमण है जो दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टार्गेट करता है। रेस्पिरेटरी सिंक्राइटियल वायरस इस बीमारी का सबसे आम कारण है। यह वायरस फेफड़ों में वायुमार्ग की शाखाओं में सूजन का कारण बनता है, वायुमार्गो को म्‍यूकस द्वारा बंद किया जाता है, जोकि सांस लेने में दिक्‍कत पैदा करता है। यह बीमारी नाक का बंद होना, लो-ग्रेड फीवर, खांसी और छींक के साथ दिखाई देता है। 

जरूरी उपाय 

भरपूर आराम करना और बहुत सारा पानी पीना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

5. निमोनिया

निमोनिया फेफड़ों का संक्रमण है, जो बैक्‍टीरिया के कारण होता है। इसमें आपको खांसी, बुखार और श्‍वसन समस्‍या हो सकती है। लंबे समय तक बने रहने से यह अस्‍थमा, कैंसर या हृदय संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। हालांकि, इसे घर में ही ठीक किया जा सकता है, लेकिन कई बार स्थिति खराब होने के कारण अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ सकता है।

जरूरी उपाय

यदि आपको सांस लेने में समस्या है, तो आपको तुरंत चिकित्‍सा सेवा लेनी चाहिए। कई दिनों तक जुकाम और तेज बुखार निमोनिया के खराब होने के संकेत हो सकते हैं।

इसलिए, जब आप अपने सर्दियों का आनंद लेते हैं, तो सुनिश्चित करें कि सर्दियों सावधानी बरतें और यह भी देखें कि, आप अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं।

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

श्रीडूंगरगढ़ के बीड़ के प्रति राज और काज संवेदनहीन, स्वार्थ की राजनीति कर रही बहुमूल्य धरोहर को छिन्न-भिन्न और खुर्द -बुर्द :- डॉ. चेतन स्वामी

Leave a Comment