



The Khabar Xpress 07 अक्टूबर 2024। देशनोक मां करणी के दरबार में दर्शन करने के लिए सत्तासर से रवाना हुआ श्री पाबूजी भक्त मंडली पैदल यात्री संघ। दिनेश सिण्डोलिया ने बताया की पैदल यात्री संघ आज सोमवार सुबह सत्तासर से बड़ी धूमधाम से गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। विक्रमसिंह सत्तासर सहित ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ पैदल यात्री संघ को रवाना किया। इस अवसर पर गांव के बुजुर्ग मगाराम सारण, जगमाल सिंह राठौड़, मान सिंह पंवार, कानाराम सुथार, हीराराम भगत, प्रेमाराम शर्मा, बाल किशन शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें अब तक
शराब बन्दी के विरुद्ध धरना अनवरत 35 वें दिन जारी, प्रशासन बना मूकदर्शक

क्षेत्र के धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 35वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है। सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य के निर्देशन में ग्रामीण लम्बे समय से शांतिपूर्वक शराबबंदी के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन कर रहे है। ग्रामीणों ने धरने पर प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार एवं प्रशासन अभी तक मूकदर्शक बने हुए है। प्रशासन आमजन के सब्र का इम्तेहान लेना बंद करे। सब्र का बांध जब टूटेगा तो आंदोलन का उग्र रूप प्रशासन को झेलना पड़ेगा। ग्रामवासी अपने गांव की आबोहवा को किसी भी तरीके से बिगड़ने नहीं देंगे। आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, वार्डपंच मुन्नीराम, किशन चोटिया, बीरबलराम, ओमप्रकाश, हजारीप्रसाद, एडवोकेट बजरंगलाल, मन्नीराम, नोरंगलाल, लेखराम, सीताराम, रुपाराम सांसी, मुन्नीराम, राकेश, श्यामसिंह मौजूद रहे।
अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का हुआ समापन

“शिक्षा अज्ञान रूपी अंधकार को हटाने का सर्वोत्तम साधन है। शिक्षा के लिए विद्यार्थी को अध्ययन के साथ अभ्यास की भी आवश्यकता रहती है। दोनों का संतुलित विकास ही सर्वांगीण विकास का निमित्त बनता है।” यह प्रेरणादायी पाथेय साध्वी कुंथुश्री ने अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आयोजित “जीवन विज्ञान दिवस” के अंतर्गत प्रदान किया। साध्वी ने अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतिम दिवस अवसर पर समुपस्थित जनमेदनी को कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति विद्यार्थी को बौद्धिक रूप से तो सक्षम बना रही है परन्तु बिना चारित्रिक और नैतिक विकास के शिक्षा का स्वरूप अधूरा रह जाता है। ऐसे में आचार्य तुलसी और आचार्य महाप्रज्ञ द्वारा जीवन के मूल्यों की पद्धति “जीवन विज्ञान” को शिक्षा के क्षेत्र में विकसित किया। इसका मूल उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और भावनात्मक विकास करके सर्वांगीण विकास की भूमिका सिद्ध करना है।
कार्यक्रम के प्रभारी पवन कुमार सेठिया ने अपने संयोजकीय वक्तव्य में संतुलित व्यक्तित्त्व निर्माण के लिए प्राणधारा का संतुलन, जैविक संतुलन, आस्था का संतुलन और परिष्कार तत्त्व की वर्तमान उपादेयता पर प्रकाश डाला। संस्था के मंत्री एडवोकेट रणवीर सिंह खीची ने बताया कि कार्यक्रम में संस्कार इन्नोवेटिव, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल, ब्राइट फ्यूचर, बाल निकेतन, विवेक विद्या विहार विद्यालय के शिक्षक सहित 250 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज की। सुमित बरड़िया ने स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। साध्वी सुमंगलाश्री और प्रभारी विक्रम मालू ने जीवन विज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उपासक मालचंद भंसाली ने व्यक्तित्त्व विकास का प्रायोगिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया। संस्था के उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रचार मंत्री अशोक झाबक, विजयराज सेवग, मनीष लोहिया, विष्णु स्वामी, मनोज सोनी, भैरूदान व्यास, भावना पुगलिया, के. एल. जैन, महेंद्र मालू, हरीश डागा, रजत सिंघी, मणिशंकर सेठिया सहित अनेकों नागरिक मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति पहुंचे चूरू सांसद राहुल कस्वां

चूरू सांसद राहुल कस्वां ने आज श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा से औपचारिक भेंट की। इस दौरान क्षेत्र के कई कांग्रेसी नेता एवं सरपंच गन मौजूद रहे।
भाजपा ओबीसी देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

केंद्रीयमंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान भाजपा देहात ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं ने बीकानेर सर्किट हाउस पर उनसे मुलाकात की और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये पत्र सौंपा। गुसाईं ने सरकारी मूंगफली खरीद मूल्य गिरदावरी के आधार पर करने एवं श्रीडूंगरगढ़ दुसारणा कटानी मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज का जकल्ड निर्माण करवाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने इन कार्यो के निराकरण के लिये आश्वासन दिया।

