एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

खाली पेट चबाएं काली मिर्च, आपकी सेहत को मिलेंगे कई बेमिसाल फायदे

Published on: October 7, 2024

The Khabar Xpress 07 अक्टूबर 2024। काली मिर्च एक विशेष भारतीय मसाला है। जिसका इस्तेमाल सालों से अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों में स्वाद एवं फ्लेवर जोड़ने के लिए किया जा रहा है। काली मिर्च में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व सहित औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो इसे आपकी सेहत के लिए बेहद खास बनाते हैं। कहीं ऐसी आयुर्वेदिक दवाइयां हैं, जिनमें काली मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। यहां हम काली मिर्च के अन्य फायदों के साथ इसे खाली पेट चबाने के बारे में बात कर रहे हैं।

मेरी दादी रोजाना तीन से चार काली मिर्च चबाती हैं। दादी को काली मिर्च के छोटे दानों पर पूरा भरोसा है। असल में उन्हें इस उम्र में भी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की शिकायत नहीं है, यहां तक की पाचन संबंधी समस्याएं भी उन्हें जल्दी परेशान नहीं करती। दादी को इतने सालों से इसे खाता देख, मैंने सोचा क्यों न मैं भी इसे ट्राई करूं। अब मैं भी काली मिर्च के 2 से 3 दानों को रोजाना चबाकर पानी के साथ लेती हूं। कुछ दिनों में ही मुझे अपने शरीर में कई बदलाव नजर आए। जैसे की पाचन संबंधी समस्याएं कम होने लगी, साथ ही एक्ने पिंपल निकलना भी काम हो गए। वहीं सर्दी खांसी जैसे संक्रमण भी जल्दी प्रभावित नहीं करते।

डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।

kaali mirch blood sugar control karne me faydemand hai.
काली मिर्च एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। ये ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। चित्र: शटर स्टॉक

जानें सेहत के लिए काली मिर्च के फायदे

1. पाचनतंत्र एवं आंतों के लिए फायदेमंद

काली मिर्च आपके पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड को उत्तेजित करने में मदद करती है, ताकि आप अपने द्वारा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थों को पूरी तरह से पचा सकें और उनमें मौजूद पोषक तत्व बेहतर तरीके से अवशोषित हो सकें (black pepper on an empty stomach)। इसमें कार्मिनेटिव गुण होते हैं, जो आपकी आंतों में असुविधा और गैस के निर्माण को कम करने में मदद करते हैं।

2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

काली मिर्च में पाया जाने वाला प्लांट कंपाउंड पिपेरिन, में बेहद प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है। बॉडी में फ्री रेडिकल्स का निर्माण होता है, जो अस्थिर अणु है और सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शरीर में फ्री रेडिकल्स के बढ़ते डैमेज की वजह से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें सूजन संबंधी बीमारियां, हृदय रोग और कुछ कैंसर शामिल हैं। इस प्रकार एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर काली मिर्च का सेवन आपके शरीर को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाता है।

Heart ke liye quinoa ke fayde
काली मिर्च को आहार में शामिल करने से आर्टरीज़ में जमा होने वाने प्लाक की समस्या से बचा जा सकता है।

3. गुड कोलेस्ट्रॉल का स्रोत

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार पिग्लेट्स पर रिसर्च किया गया, जिसमें उन्हें काली मिर्च के साथ या बिना काली मिर्च के आहार दिए गए। उन्होंने पाया कि जिन पिगलेट ने काली मिर्च के साथ पूरक आहार का सेवन किया, उनमें अन्य पिगलेट की तुलना में हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन की अधिकता देखने को मिली, जिसे लोग “गुड कोलेस्ट्रॉल” भी कहते हैं। इस प्रकार यह हृदय संबंधित समस्याओं के खतरे को भी कम कर देता है।

4. ब्लड शुगर कंट्रोल करती है

काली मिर्च में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टी के साथ ही अन्य पोषक तत्व और इसके कशैले गुण इसे डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद खास बनाते हैं। रोजाना दो से तीन काली मिर्च चबाने से आपका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है और इनमें अचानक से स्पाइक आने की संभावना बहुत कम होती है।

5. इम्यूनिटी बूस्टर है

एक मजबूत इम्यूनिटी आपको तमाम तरह के संक्रमण तथा बीमारियों से प्रोटेक्ट करती हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर काली मिर्च इम्यूनिटी बूस्ट करने में आपकी मदद कर सकती है। इसमें मौजूद सक्रिय कंपाउंड व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करती है, जिसका उपयोग आपका शरीर बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने के लिए करता है।

6. मस्तिष्क रोगों से बचाती है

नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा जानवरों पर किए गए अध्ययन के अनुसार पिपेरिन मस्तिष्क के कार्य को बेहतर बना सकता है, विशेष रूप से अल्जाइमर रोग जैसी अपक्षयी मस्तिष्क स्थितियों से जुड़े लक्षणों में सुधार करता है। बुजुर्गो में इसका नियमित सेवन मानसिक स्वास्थ्य सहित यादाश्त को बढ़ावा देते हैं। यदि बुढ़ापे में यादाश्त कमजोर नहीं होने देना चाहती हैं, तो रोजाना 2 काली मिर्च खाएं।

सोर्स-गूगल

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment