



The Khabar Xpress 06 अक्टूबर 2024। कस्बे के अग्रणी निजी क्षेत्र में सेवारत संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब जयपुर के प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश वर्मा की सेवाएं क्षेत्र के नागरिकों को मिल सकेगी। संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल श्रीडूंगरगढ़ के व्यवस्थापक तोलाराम पारीक ने बताया कि प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश वर्मा हर माह के पहले सोमवार को सुबह 10:00 से 1:00 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे। डॉ राकेश वर्मा वर्तमान में जयपुर के टैगोर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट में सेवारत है। इससे पूर्व सर गंगा राम हॉस्पिटल दिल्ली सेल्बी हॉस्पिटल में नियमित सेवाएं दे रहे थे। डॉ राकेश वर्मा सीनियर जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ सर्जन है और 13 सालों से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे है। यह पहली बार होगा कि श्रीडूंगरगढ़ के संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर राकेश शर्मा की सेवाएं नियमित रूप से हर माह के पहले सोमवार को मिलेगी। डॉक्टर वर्मा कल 7 अक्टूबर को संजीवनी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं देंगे। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ के संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉक्टर निमिषा बियाला, जनरल फिजिशियन डॉ हिरामनाथ सिद्ध और डॉक्टर के.एल. शर्मा की नियमित सेवाएं आमजन के लिए नियमित रूप से मिलते रहेगी।
डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।

