एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

 नवजात शिशुओं के लिए फायदेमंद है मालिश, जानिए कब और कैसे करनी चाहिए बेबी को मसाज

Published on: October 4, 2024

The Khabar Xpress 04 अक्टूबर 2024। पीढ़ियों से नानी और दादी नन्हे बच्चों की मालिश तेल से करती आई हैं। यह पारंपरिक तरीका नवजात शिशुओं के लिए फायदेमंद माना जाता रहा है। जन्म के छठे दिन से लेकर 3-4 साल तक, बच्चों की मालिश की जाती है। आमतौर पर जैतून, बादाम, नारियल या शुद्ध सरसों का तेल इस्तेमाल किया जाता है। सही तेल के चयन के साथ मालिश के लिए सही प्रक्रिया को अपनाना भी आवश्यक है। जानते हैं मसाज करने के नियम और इससे शिशु को होने वाले फायदे भी।

सबसे पहले जानते हैं मालिश किसे कहते हैं (What is massage)

मालिश एक प्रक्रिया है जिसमें शरीर की मांसपेशियों को हाथों से दबाया जाता है। इसका उपयोग तनाव दूर करने, आराम पाने और खिंचाव कम करने के लिए किया जाता है। मालिश अलग-अलग तरीकों से की जा सकती है, जैसे स्वीडिश, डीप टिश्यू, और अरोमाथेरापी।

क्यों ज़रुरी है नवजात के लिए मालिश ?

मालिश से शिशु के शारीरिक विकास के साथ कई भावनात्मक पहलू भी जुड़े है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में 2021 में प्रकाशित रिसर्च बताती है कि बच्चों में मालिश के निम्नलिखित फायदे होते हैं:

डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।

baby massage ek tradional tarika hai
बच्चों की मालिश करना एक पारंपरिक तरीका है जिससे बच्चे मजबूत होते हैं। चित्र : शटरस्टॉक
  • मालिश से बच्चों की मांसपेशियों और हड्डियों को ताकत मिलती है
  • यह हाथों और पैरों में लचीलापन बढ़ाने में मदद करती है।
  • ब्लड फ्लो में सुधार होता है
  • इससे बच्चों को नींद भी अच्छी आती है।
  • माँ-बाप का नवजात से भरोसा और संवाद स्थापित होता है।
  • त्वचा पर एक परत चढ़ाकर उसे बचाता है।
  • ऑक्सीजन और ज़रूरी न्यूट्रिशन प्रवाह को बढ़ा सकती है और सांस लेने के पैटर्न तथा लंग्स हेल्थ में सुधार कर सकती है।
  • इससे बच्‍चों में गैस, ऐंठन, कोलिक, कब्‍ज जैसी समस्‍याओं का इलाज हो सकता है।

बेबी के समग्र विकास में योगदान करती है मालिश

इन फायदों के माध्यम से मालिश शिशुओं के समग्र विकास में मददगार साबित हो सकती है। 2023 में प्रकाशित साइंस डाइरेक्ट के अध्ययन के अनुसार यह माता-पिता के अटैचमेंट की भावना को बढ़ावा देती है। साथ ही उनके बच्चे की देखभाल और पालन-पोषण की इच्छा को भी।

यह उन्हें खुद पर विश्वास दिलाती है कि वे अपने बच्चे को बेहतर संभाल सकते है और एक जीवन की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। स्टडीज़ के अनुसार शुरुआती सालों मे बच्चे से बना आपका संबध आपको उससे और उसे आपसे जीवनभर जोड़ कर रखता है।

बेहतर होती है मां और बच्चे की बॉन्डिंग

अगर आप स्वस्थ हैं और बच्चे को संभालने की स्थिति में हैं, तो आपको अपने शिशु की मालिश खुद करनी चाहिए। हालांकि मां बच्चे से जन्म के पहले से जुड़ जाती है, परंतु मालिश इस बॉन्ड को और मजबूत बनाने में मददगार होती है। यह विश्वास और सुरक्षा को बनाती है जो स्वस्थ विकास में मदद करता है।

aapko un points ke bar me janna chahiye jjo baby ko relax karte hain
बेबी की मालिश के कुछ रिलैक्सिंग पाॅइंट्स होते हैं। उन्हें जानना जरूरी है। चित्र : अडोबीस्टॉक

सावधानी जरुर बरतें

  • गाढ़े तेल की बजाय हल्‍के तेल का इस्‍तेमाल करना चाहिए क्‍योंकि इसे स्किन आसानी से सोख लेती है।
  • मसाज के समय पर शिशु शांत और सचेत होना चाहिए।
  • मालिश करते समय बच्‍चे से बात करें या लोरी गाकर सुनाएं।
  • शिशु की मालिश से पहले नाखून काट लें और हाथों की ज्वैलरी भी उतार दें।
  • तेल को बहुत हल्‍का गर्म कर लें और फिर इससे मालिश शुरू करें।
  • कभी जल्‍दबाजी में मसाज न करें।
  • आर्टिफिशियल ऑयल और लोशन से बचें।
  • मालिश के लगभग दाे घंटे बाद बच्‍चे को जरूर नहलाएं।
  • नहाने का पानी हल्का गुनगुना रखें।

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment