एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें दादी और नानी के ये देसी नुस्खे, चेहरा लगेगा दमकने

Published on: October 3, 2024

The Khabar Xpress 03 अक्टूबर 2024। बाजार में स्किन केयर के लिए प्रोडक्ट्स की कोई कमी नहीं है, लेकिन इनमें इस्तेमाल किए गए कैमिकल्स कई बार स्किन के लिए परेशानी का कारण बन जाते हैं. ऐसे में दादी और नानी के घरेलू नुस्खे बड़े काम के साबित हो सकते हैं. ये स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने के साथ-साथ हानिकारक कैमिकल्स से बचाकर भी रखते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार नुस्खों के बारे में जिन्हें आप आसानी से आजमा सकते हैं और पा सकते हैं चांदी सी चमकती त्वचा. 

निखरी त्वचा के लिए दादी-नानी के नुस्खे 

हल्दी

हर इंडियन किचन में मौजूद रहने वाला मसाला हल्दी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. बहुत पहले से इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए किया जाता है. हल्दी कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाकर उसे फेस पर लगाने से स्किन की डलनेस और ड्राइनेस की दिक्कत दूर हो जाती है.

तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्तों में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं. तुलसी के पत्तों को आधे घंटे के लिए गुलाबजल में भिंगोकर रखें और इसका पेस्ट तैयार कर स्किन पर अप्लाई करने से कुछ ही दिनों में स्किन ग्लो करने लगेगी.

बेसन

बेसन स्किन के लिए बेहद अच्छा साबित होता है. यह नैचुरल स्क्रब की तरह काम करता है. बेसन (Besan) को स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच बेसन को कच्चे दूध की मदद से पेस्ट बनाकर स्किन पर अप्लाई करें. थोड़ी देर बाद उंगलियों की मदद से मसाज कर साफ कर लें.

आलू

आलू को दादी नानी स्किन केयर के लिए इस्तेमाल करती थीं. यह एक तरह का नेचुरल ब्लीच का काम करता है और स्किन टैन का दूर करता है. आलू के रस में चंदन पाउडर मिक्स कर चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन की टैनिंग दूर हो जाएगी और चेहरा चमक उठेगा.

संतरे का छिलका

विटामिन सी से भरपूर संतरा ही नहीं संतरे का छिलका भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. स्किन को चमकदार बनाने के लिए संतरे के छिलके को सुखाकर और पीसकर स्टोर कर लें. इसे मुल्तानी मिट्‌टी में मिलाकर पेस्ट तैयार कर चेहरे पर अप्लाई करें. इससे कुछ ही दिनों में खोया हुआ निखार वापस आ जाएगा.

डॉक्टर परामर्श के लिए जुड़े:- संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से चिकित्सीय परामर्श अथवा जानकारी के लिए टच करे।

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment