The Khabar Xpress 24 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के नजदीकी गांव ठुकरियासर के सरपंच अमराराम गांधी और उनके पुत्र बुधाराम को बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता के साथ हुई मारपीट प्रकरण में तथा ठुकरियासर ग्राम पंचायत में लगी अंबेडकर प्रतिमा तोड़ने के आरोपियों हनुमान एवं नरसाराम को आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां चारों को बीकानेर जेल भेजने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता नारायण शुक्ला के साथ हुई मारपीट के आरोपी सरपंच अमराराम गांधी व उनके पुत्र बुधराम तथा ठुकरियासर ग्राम पंचायत भवन में लगी अंबेडकर प्रतिमा को खंडित करने के आरोपी हनुमान व नरसाराम को आज श्रीडूंगरगढ़ न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने सभी आरोपियों की जमानत रद्द करते हुए उन्हें जेल भेजने के निर्देश दिए।
ठुकरियासर प्रकरण में सरपंच को पुत्रों सहित भेजा जेल
Published on: September 24, 2024


