The Khabar Xpress 20 सितंबर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज गुरुवार 20 सितंबर की प्रमुख खबरे एक साथ.. खबरें दिन भर की
प्रमुख खबरें
पूर्व विधायक लुणाराम सारण की पुण्यतिथि पर 28 सितम्बर को विद्यार्थियों के लिये प्रतियोगितायें, 29 को श्रद्धांजलि सभा

महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में रखी गई । बैठक में पूर्व विधायक स्वर्गीय लूणाराम सारण की 28वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई जिसमें 28 सितम्बर को विद्यार्थियों के लिए बौद्धिक विकास हेतु सामान्य ज्ञान, निबन्ध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता और 29 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने का फ़ैसला किया गया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को 29 सितंबर श्रद्धांजलि सभा मे सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्षमणराम जाखड़, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, सरपंच जसवीर सारण, रामकिशन गावड़िया, सुशील सेरडिया, शिवलाल गोदारा, चन्द्र बाबु गोदारा, शिवरतन जाखड़, जगराम बाना सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
2018 से लगातार जारी है सेसोमूं का विजय अभियान, जिला स्तरीय 68वीं हैंडबॉल प्रतियोगिता लहराया परचम

तेजरासर की तेजाना विकास शिक्षण संस्थान में 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग 68वीं हैण्डबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में समारोह पूर्वक संपन्न हुई। 17 वर्ष हैण्डबॉल के फाईनल के रोमांचक मैच में सेसोमूं स्कूल ने स्तयम अकादमी नापासर की टीम के साथ संघर्षमय जीत हासिल कर 2018 से लगातार अपना विजयक्रम जारी रखते हुए जिला स्तरीय 68वीं हैण्डबॉल मेें अपना परचम लहराया। ये छात्र अब राज्य स्तर पर बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही 19 वर्षीय छात्रों ने फाईनल मुकाबला राउमावि सिंथल को हराकर जीत हासिल की। 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में भी सेसोमूं स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में सेसोमूं स्कूल का युवराज दुगड़ ‘बैस्ट प्लेयर ऑफ टुर्नामेंट’ का खिताब जिता। समापन समारोह में मुख्य अतिथि दानदाता तेजरासर सरपंच जगदीश जाखड़ ने छात्रों को समानित किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को खेल में सद्भावना के साथ खेलने की प्रेरणा देते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की बात कही। दोनों वर्गों की विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य शिशराम पुनियां ने सभी का आभार जताते हुए सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों का सहयोग के लिए आभार जताया। इस दौरान गांव के अनेक मौजिज ग्रामीण, युवा, खेल प्रेमी व विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल हुए।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीड़ी के छात्रों का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन

भारतीय आदर्श विद्या मंदिर रघुनाथसर कुआं के संयोजन में जवाहर नगर स्थित एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर में 68वीं जिला स्तरीय स्कूली योग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 से 20 सितंबर तक हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर से 17 वर्ष एवं 19 वर्ष के वर्ग में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दल प्रभारी भव्य कटारिया ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीडी की छात्राओं ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता में विजित 17 वर्ष आयु वर्ग में आईना स्वामी तथा पूनम शर्मा का एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में भावना का राज्य स्तर हेतु चयन किया गया है। प्रतियोगिता में अंडर 17 में विद्यालय की छात्राएं उप विजेता रही जिन्हें आज उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोडा, क्रीडा अकादमी के गजेंद्र शेखावत, समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी व्यास ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तोलाराम मेघवाल ने छात्रों को फोन कर बधाई दी तथा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संदीप सोनी जिनके निर्देशन में छात्रों ने योगाभ्यास की ट्रेनिंग ली को साधुवाद दिया।

भारत और विदेश में कैरियर विषय पर होगा सेमिनार
श्रीडूंगरगढ़ के निजी शिक्षण संस्थान लेंग्वेज ट्री अकादमी और आईआरएस (IRS) इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में छात्रों के कैरियर गाइडेंस के लिए एक सेमिनार का आयोजन कस्बे के अमृत भवन में 22 सितम्बर को होगा। लेंग्वेज ट्री अकादमी के ओमप्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि ये दीक्षांत कम केरियर सेमिनार होगा। जिसमें वक्ताओं द्वारा भारत और विदेश में कैरियर पर चर्चा होगी। इस सेमिनार के मुख्य वक्ता श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल और IRS इंटरनेशनल के डायरेक्टर एक्स आर्मी डॉ विकास चौधरी होंगे।