



The Khabar Xpress 17 सितंबर 2024। कस्बे के आडसरबास स्थित काला-गौरा भैरुँ मंदिर में पूरी रात डमरू की धुन पर नाचे कलाकार। अनंतचतुर्दशी के पावन पर्व पर क्षेत्र के भैरुनाथ मंदिरों में भक्तों ने भजन सरिता में स्नान किया। कस्बे के काला गौरा भैरुँ मंदिर में सुबह 151 किलो रोट के चूरमे का भोग लगाया गया। पूरे दिन भैरुनाथ बाबा के दर्शनों के लिये भक्तों की भीड़ रही। शाम को जोड़ा भाइयों के शिष्य जैतपुर के प्रसिद्ध कलाकार बिल्लू सिसोदिया एंड पार्टी ने भैरूजी महाराज के जागरण में भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। मोहल्ले की महिलाओं और पुरुषों सहित युवाओं ने भी सारी रात भजनों का आनंद लिया।

जागरण का सबसे बड़े आकर्षण डमरू डेरु वादकों की प्रस्तुतियां रही। डमरू कलाकारों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी श्रोताओं को देर रात तक जागरण स्थल से हिलने नहीं दिया। कलाकारों ने भैरुनाथ के भजनो से पूरी रात भक्ति रस की गंगा बहाई।

देखे वीडियो…

