The Khabar Xpress 14 सितंबर 2024। The Khabar Xpress लाया है आपके लिए आज शनिवार 14 सितंबर की मुख्य खबरे एक साथ.. खबरे दिन भर की
प्रमुख खबरे
आज़ाद गौवंश को बचाने लगातार सक्रिय है गौसेवक
आजाद बेसहारा गौवंश की सुरक्षा के लिय गौ सेवा चिकित्सा मिशन संस्थान और नर नारायण सेवा संस्थान के सेवादार लगातार सक्रिय है। राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग पर गौवंश के कारण हो रही भीषण दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए बेसहारा गोवंश और अन्य मवेशियों को रेडियम बेल्ट बांध कर उनकी सुरक्षा के उपाय किये जा रहे हैं। नर नारायण सेवा संस्थान के सेवादार आनंद जोशी ने बताया कि पन्नालाल गट्टू बाई भंडारी चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ये अभियान चलाया जा रहा है। गौसे चिकित्सा मिशन संस्थान के अशोक झाबक ने बताया कि कस्बे के भामाशाह कालीकट प्रवासी राजकुमार रमितकुमार बाफना के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है।



588 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी और ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के तत्वावधान में मुस्लिम समाज द्वारा श्रीडूंगरगढ़ की जामा मस्जिद के ग्राउंड में दूसरे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीकानेर पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम, बीकाणा ब्लड बैंक और जन सेवा ने रक्त संग्रहण किया जिसमें 588 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना वृताधिकारी निकेत पारीक, विमल भाटी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष इमरान राईन, केसराम गोदारा, हेतराम जाखड़, हरीराम बाना ने रक्तदान को सबके बड़ा दान बताया और रक्तदान शिविर में सहयोग कर रहे सभी सेवादारों को साधुवाद दिया। इस दौरान आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज डागा, शूरवीर मोदी, पार्षद भरत सुथार पार्षद, जगदीश गुर्जर, महेश राज्योंतिया, समाज सेवी सलीम बेहलिया मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने अपने शिविर में अपने संबोधन में कहा कि आप यदि सही मायने में समाज की सेवा करना चाहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए। श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि वाहन व अन्य दुर्घटना के बाद कई बार घायलों की जान बचाने के लिए तुरंत रक्त की जरूरत होती है। समय पर रक्त उपलब्ध नहीं होने पर घायल की जान तक चली जाती है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ही उस जरूरतमंद के लिये प्राणदान होता है। विधायक सारस्वत और बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने अधिक से अधिक युवाओं से रक्तदान करने की अपील भी की।

काला-गौरा भैरू मंदिर में कल होगा विशाल जागरण

तेजाजी महाराज के भजनों ने रात भर बांधा समां
दिनांक 13 सितंबर 2024 को शुक्रवार तेजा दशमी को श्रीडूंगरगढ़ की श्री वीर तेजा धर्मशाला में श्री वीर तेजाजी महाराज का भव्य मेला एवं जागरण का आयोजन हुआ। सुबह भक्तों ने निर्माणाधीन मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में सुबह से ही पुरुषों सहित महिलाओं और बच्चों का आवागमन रहा। समाजसेवी भंवरलाल सारण ने भक्तों के लिए प्रसाद और शंकरलाल भुंवाल द्वारा शर्बत की व्यवस्था की गई। शाम को प्रदेश के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा तेजाजी महाराज का भव्य जागरण प्रस्तुत किया गया। पूरी रात श्रोताओं ने तेजाजी महाराज के भजनो के साथ जयकारे लगाए। जागरण में नीता नायक सिरोही एवं राजू राजस्थानी मेड़ता द्वारा श्री तेजाजी महाराज के भजनों का गुणगान किया गया। वहीं नृत्य कलाकार नेहा एवं निशा द्वारा मनमोहक परिस्थितियों दी गई। इस दौरान पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, हेतराम गोदारा, श्याम सुंदर आर्य, सहीराम गोदारा लोडेरा, श्रवणजी जाखड़ बिग्गा, कांग्रेस नेता मूलाराम भादू, महिला जाट महासभा की नीरू चौधरी, सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि सोहन नैण बिंजासर, बेगराज लुखा जालवसर, ओमप्रकाश बाना, ज्ञानी राम बापेऊ, गोवर्धन खिलेरी, जिला परिषद सदस्य श्री राम भादू, कोडाराम भादू सूडसर भाजपा नेता, कांग्रेस नेता हरिराम बाना, प्रभु राम बाना, संतोष गोदारा धोलिया, डॉ विवेक माचरा, गणेश जी पोटलिया ने सहयोग किया। मेला कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं, व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों का जागरण व मेले के सफल आयोजन के लिए आभार प्रथम धन्यवाद ज्ञापित किया I

हिन्दी दिवस पर छात्रावास में संगोष्ठी का आयोजन
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में हिन्दी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों ने हिन्दी को बढ़ावा देने के विषय पर अपने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय भाषा होने के साथ इस देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है। आर्य ने न्यायिक भाषा हिन्दी करने के पक्ष में अपने सटीक सुझाव रखे। क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष तुलछीराम गोदारा ने कहा कि व्यक्ति अपने विचारों के आदान प्रदान के लिए भाषा के माध्यम से अपने सम्पर्क आगे बढ़ता है। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू, सुशील सेरडिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए।

लिखमादेसर में विधायक ने लगाया पॉवर ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने जताया
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से लिखमादेसर जीएसएस पर आज पॉवर ट्रांसफॉर्मर भेज जिक। जिसको चार दिन पहले खराब हुए ट्रांसफॉर्मर से बदला गया। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि इससे बिजली कटौती से राहत मिलेगी और कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण अभी मूंगफली के मौसम में ये किसानों को राहत प्रदान करेगा। ग्रामीण पूर्ण नाथ महिया, रेवंतराम मेघवाल, मलुनाथ ज्याणी, प्रकाश पारीक, विश्व नाथ ज्याणी, जीवण् नाथ,
रामलाल ज्याणी, श्रवण नाथ, प्रभुनाथ गोदारा एवं लिखमादेसर के ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

जैन समाज तपस्या और विसर्जन में अग्रणी; तपस्वियों और भामाशाहों का संस्थाओं ने किया सम्मान
व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार समाज हित और आत्महित में स्वयं को नियोजित अवश्य करें। व्यक्ति के सकारात्मक दिशा में किया गया समय, श्रम और अर्थ का नियोजन उसके स्वयं और राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनता है। यह प्रेरणादायक पाथेय श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने प्रदान किया। साध्वी के सान्निध्य में सामाजिक संस्थाओं द्वारा तपस्वी की तप अनुमोदना के साथ सामाजिक संस्थाओं में सहयोग करने वाले भामाशाहों और प्रतियोगिता में सहभागी बने प्रतिभागियों के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। साध्वी कुंथुश्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए फरमाया कि व्यक्ति स्वयं को देखे, समझे और तपस्या में स्वयं को नियोजित करें। तपस्या 8कर्मों को तपाने वाली है। कर्म निर्जरा का एक बड़ा साधन तपस्या है। भंवरलाल जी दुबले पतले व्यक्ति है परंतु मनोबल मजबूत है और इस अवस्था में भी तपस्या की है।
तपस्वी भंवरलाल बोथरा 7की तपस्या लेकर साध्वी कुंथुश्री के सान्निध्य में उपस्थित हुए। तप अभिनंदन में सभा, तेयुप, तेरापन्थ महिला मंडल, अणुव्रत समिति सहित सम्पूर्ण जैन समाज की ओर से सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। बोथरा परिवार की महिलाओं ने गीत का संगान किया।

भामाशाहों और तपस्वियों का किया सम्मान
कार्यक्रम में श्री ओसवाल पंचायत के विकास कार्यों में उदारमना सहयोग करने वाले व्यक्तित्त्वों का प्रतीक चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यवाहक अध्यक्ष शेखर दुगड़, मंत्री प्रमोद बोथरा, तुलसीराम चौरड़िया, कांतिलाल पुगलिया, भंवरलाल दुगड़, कमल झाबक, मणिशंकर सेठिया, मोहनलाल सेठिया के द्वारा विकास में सहयोगी बने सुशीला पुगलिया, राजकुमार बाफना, भंवरलाल राखेचा परिवार के प्रतिनिधि राजकरण तातेड़, माणक चंद डागा के प्रतिनिधि फुसराज पुगलिया, जतन पारख व नवरत्न पारख के प्रतिनिधि मनोज पारख का प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर अहोमान किया गया।
कार्यक्रम में महावीर प्रश्नोत्तरी के और पर्युषण आराधना पत्रक के क्रमशः 3 व 15 विजेता प्रतियोगियों को सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया व मंत्री प्रदीप पुगलिया के साथ कार्यसमिति सदस्यों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी सुमंगलाश्री ने किया।
