एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

पीबीएम हॉस्पिटल ने नवीनीकृत प्रसूति गृह का लोकार्पण हुआ आज, महापुरुष समारोह समिति की प्रेरणा से दानदाताओं और भामाशाहों ने करवाया निर्माण

Published on: September 10, 2024

The Khabar Xpress 10 सितंबर 2024। महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा आज 10 सितम्बर मंगलवार को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर के नवीनीकृत प्रसूति गृह का लोकार्पण किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश बिहाणी की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नोरंग महावर अतिरिक्त प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर, विशिष्ट अतिथि डॉ स्वाति फ्लोदिया, उपाधीक्षक पीबीएम भवानी शंकर जोशी, डॉ पारुल प्रकाश, डॉ कमलेश, डॉ गौरीशंकर जोशी, मुख्यवक्ता पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी के सैनी एवं संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी मंचस्थ रहे। मंचस्थ अतिथियों द्वारा नवीनीकृत प्रसूति गृह का विधिवत लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर डॉ. नोरंग महावर ने समिति द्वारा दिए जा रहे सतत सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि लेबर रूम के नवीनीकरण से यहां आने वाली महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनकी प्रसव प्रक्रिया सुगम होगी। यह कदम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने भामाशाहों, दानदाताओं एवं कार्य में सहयोगी गणमान्यजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पी बी एम हॉस्पिटल एक बड़ा तीर्थ स्थल है, इसमें सहयोग करने वाले दानदाता भाग्यशाली है। राठी ने बताया कि संस्था द्वारा माताओं, बहनों एवं शिशुओं की सुविधा के लिए दानदाताओं के सहयोग से लेबर रूम के नवीनीकृत के साथ आधुनिक उपकरण लगाए गए है जिससे बेहतर सुविधा हो।

समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया ने कहा कि देश के बड़े अस्पतालों में दर्ज पीबीएम लाखों लोगों के आस्था का केन्द्र है। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता डॉ. पी के सैनी ने महापुरुष समारोह समिति एवं भामाशाहो के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस नवीनीकरण से अस्पताल की सेवाओं में सुधार होगा। इसका लाभ प्रसूताओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनोपयोगी सेवाओं में सुधार हेतु समाज के सभी वर्गो की भागीदारी अपेक्षित है। डॉ. स्वाति फलोदिया ने कहा कि लेबर रूम के नवीनीकरण से न केवल आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं का विस्तार हुआ है बल्कि इससे हमारी टीम को भी प्रेरणा मिली है कि हम और भी समर्पित होकर मरीजों की सेवा करें। संस्था का यह प्रयास प्रसूताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। संस्था के मंत्री सुशील सेरड़िया ने दानदाताओं एवं उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बजरंगलाल सेवग, मांगीलाल राठी, सत्यदीप सेवग, रामेश्वरनाथ अभयसिहपूरा, बीरबल जाखड़ रिड़ी, नारायण झंवर नापासर, तिलोक चंद गहलोत बीकानेर, निर्मल पुगलिया, प्रेम बुच्चा, ललित बाहेती, जगदीश भामू, आर्किटेक अरुंधति, झूमर गहलोत, अशोक दर्जी, सुरेश भादानी सहित पीबीएम हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment