



The Khabar Xpress 01 सितंबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ में आज आवाम ए खास में जयपुर में हुआ रक्तदान शिविर चर्चा में है। जयपुर में सारस्वत विकास परिषद कुंडीय द्वारा प्रकाश दास जी महाराज के सान्निध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सारस्वत विकास परिषद कुंडीय द्वारा ये 8वाँ विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया।

संस्था द्वारा समय समय पर सामाजिक एवं जनहितार्थ गतिविधियों का संचालन नियमित रूप से होता रहा है। कोविड काल मे संस्था आमजन की सेवार्थ अग्रणीय रही। शिविर में सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में रक्तदान के लिये कुल पंजीयन 405 रक्तदाताओं ने करवाया। जिसमे 25 महिलाओं सहित 300 रक्तवीरो ने रक्तदान कर पुण्य के भागी बने।

सत्ता में शक्ति का दिखा दम
सारस्वत विकास परिषद कुंडीय जयपुर में सामाजिक सरोकार के कार्यो को लगातार कर रही है। संस्था द्वारा यह 8वाँ रक्तदान शिविर लगाया गया था। क्षेत्र में यह रक्तदान शिविर आज चर्चा का विषय बना हुआ है। सर्वप्रथम आपको बता दे कि इस संस्था के अध्यक्ष श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत के पुत्र राजेश सारस्वत है। रक्तदान के चर्चा में बने रहने का विशेष कारण राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशन राव बागड़े का मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना रहा। जहाँ आज क्षेत्र के विधायक ताराचंद सारस्वत श्रीडूंगरगढ़ के ही अन्य कार्यो में व्यस्त होने के कारण इस शिविर का हिस्सा नही बन पाए। वहाँ उनकी अनुपस्थिति में कार्यक्रम में प्रदेश के महामहिम की उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा, जिसके साथ ही स्थानीय विधायक का राजस्थान की सरकार और संगठन में उनका राजनैतिक कद परिलक्षित हुआ। बता दे कि इस शिविर का पोस्टर विमोचन चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और किरोड़ीलाल मीणा ने किया था। जबकि जयपुर शहर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा की आज उपस्थिति रही थी। विधायक की सत्ता और संगठन में अहमियत क्या है वो इस कार्यक्रम से दृष्टिगत होती है।

कार्यक्रम में महामहिम ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी सामाजिक सरोकार के कार्यो को करते रहने का आह्वान किया। गौसेवी संत प्रकाश दास जी महाराज ने सभी रक्तदाताओं को अपना आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम में अपने आशीर्वचनों के साथ भजनों की भी प्रस्तुतियां दी।

संस्था अध्यक्ष राजेश सारस्वत ने बताया कि संस्था गत सात वर्षों से रक्तदान शिविर लगाती आ रही है। इसके अलावा संस्था सामाजिक गतिविधियों का भी संचालन करती है । होली और दीपावली पर सांस्कृतिक आयोजन भी होते है। आज के शिविर में युवाओं और मातृशक्ति ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में संस्था के महामन्त्री एडवोकेट हनुमान शर्मा और कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सारस्वत, प्रवक्ता रामनिवास सारस्वत, कैलाश ओझा, राजकुमार ओझा, शिवरतन, मुकेश सारस्वत, श्रीराम सारस्वत, परमेश्वर सारस्वत, दामोदर सारस्वत, मनोज ओझा, गौरीशंकर ,बाबूलाल सारस्वत ,ओमप्रकाश ,नन्दलाल, राजकुमार, श्रीराम सारस्वत, बंसी लाल सारस्वत, आदित्य, सुरेंद्र अनूपशहर, बेला कमल, नीलकमल, पवन विनोद , मोहन, मुरली, मुकेश माखर, भावना नंदू सारस्वत, अशोक सारस्वत ने वहां मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दी।


