एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

रविवार से शुरू हो रहा है जैन समाज का पर्युषण महापर्व, 9 दिनों तक चलेगा नवाह्निक कार्यक्रम

Published on: August 30, 2024

The Khabar Xpress 30 अगस्त 2024। जैन समाज के महापर्व पर्युषण महापर्व का 1सितंबर को शुभांरभ होने वाला है। जैन समाज द्वारा पर्युषण महापर्व को 9दिनों तक विशेष दिनों में मनाया जाता है और इसका वैज्ञानिक और आध्यात्मिक आधार भी इन दिनों को नियोजित करने में निहित है। इस बार 1सितंबर, रविवार से शुरू होने वाले अपने इस नवाह्निक अनुष्ठान में जैन धर्मावलंबियों द्वारा प्रतिदिन 3सामायिक, 1घण्टे स्वाध्याय, ब्रह्मचर्य का पालन, सचित्त और जमीकंद का त्याग, सिनेमा-नाटक आदि का परिहार, रात्रि भोजन का त्याग, आधे घण्टे जप व त्याग, 2घण्टे मौन, 9द्रव्यों से अधिक खाने के त्याग सहित साधु या साध्वियों के दर्शन करने की आराधना की जाती है। जिस प्रकार स्थूल शरीर के पोषण के लिए सभी भौतिक क्रियाकलाप आवश्यक है उसी प्रकार सूक्ष्म शरीर( आत्मा) के पोषण के लिए पर्युषण पर्व की आराधना प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है।
पर्युषण महापर्व को आध्यात्मिक और वैज्ञानिक तरीके से 9दिनों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक दिवस की अपनी महत्ता इसमें निहित है। पर्युषण के प्रथम दिवस को “खाद्य संयम दिवस”; दूसरे दिन को स्वाध्याय दिवस; तीसरे दिन को सामायिक दिवस; चौथे दिन को वाणी संयम दिवस; पांचवे दिन को अणुव्रत चेतना दिवस; छठे दिन को जप दिवस; सातवें दिन को ध्यान दिवस; आठवें दिन को संवत्सरी महापर्व दिवस और अंतिम नौवें दिन को क्षमायाचना दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक दिवस को जिस दिन के साथ मनाया जाता है उसका वैज्ञानिक आधार भी बहुत गहरा है। व्यक्ति की खाने की वस्तुओं पर नियंत्रण होगा तो ही वह तप कर पायेगा। खाद्य नियंत्रण होने पर ही वह अपना मन स्वाध्याय में लगा सकता है और वह किसी ग्रंथ को पढ़ पाने में खुद को नियोजित कर सकता है। इसके साथ ही उसे समता की साधना भी नितांत आवश्यक है क्योंकि तप में समता रखना ही एक अनिवार्य अंग है। समता के साथ वाणी के संयम का अभ्यास भी जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति छोटे-छोटे संकल्प लेकर (अणुव्रत) से स्वयं को त्याग के पथ पर अग्रसर कर सकता है। इसके साथ ही जप से एकाग्रता और एकाग्रता से ध्यान की अवस्था को प्राप्त करता है। इसके बाद संवत्सरी को प्रत्येक भौतिक कार्य से निवृत्त करते हुए सभी दिवसों का इस दिन समायोजन कर निराहार रहता है और नौवें दिन सरल हृदय से आत्मानुभूति करते हुए प्रत्येक जीवमात्र से क्षमायाचना करता है और देता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment